शिवपुरी। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा हेरिटेज वाक का आयोजन किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य जिले की ऑफबीट डेस्टिनेशन को बढ़ावा देना है इसका रूप में रूट मैप तैयार कर लिया गया है।
हेरिटेज वाक का आयोजन जिले की तहसील कोलारस ग्राम सेसई में स्थित सूर्य मंदिर से जैन मंदिर तक रखा गया है।
सूर्य मंदिर में सप्त अश्व की लगाम पकड़े हुए दिखाई देते हैं सूर्य
वास्तुकला के आधार पर सूर्य मंदिर प्रतिहार शैली में निर्मित है नवी एवं दसवीं शताब्दी के मध्य प्रतिहार शैली में निर्मित यह मंदिर नायाब वास्तुकला की श्रेष्ठ कृति है जिसका सौंदर्य अनुपम है
यह मंदिर 25 इंला 5 आकर के बने चबूतरे पर निर्मित है। इसमें अर्ध स्तंभ से युक्त वर्गाकार गर्भ ग्रह और लघु अंतराल सहित बेहतर कारीगरी की कई कलाकृतियां हैं जो पर्यटकों को देखते ही अपनी और आकर्षित करती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें