शिवपुरी। राठौर युवा जागृति मंच के तत्वाधान में 18 अप्रैल 2024 को भव्यता के साथ सामूहिक विवाह सम्मेलन के सफल आयोजन करने पर मंच के सदस्यों को आज श्री राजेन्द्र जी राठौर (प्रगति इंटरप्राइजेज) श्री रामेश्वर जी राठौर, श्री आशीष जी राठौर (अभियोजन अधिकारी) बैहंटा वालो के द्वारा आज सभी का पुष्पहार, श्रीराम की पट्टिका , स्वल्पहार आदि से आत्मीय स्वागत सम्मान किया गया।आपके इस आत्मीय अभिनंदन के लिए मंच की ओर से ह्रदय से आभार।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें