अशोकनगर। अशोकनगर के दौरे के दौरान जब प्रियदर्शनी राजे जनसंपर्क कर रही थीं। इसी दौरान एक बुजुर्ग ग्रामीण ने हाथ में माइक थामकर जब कहा की...."जिस नेत्र में ज्योति ना हो वो नेत्र ही किस काम का, जिस क्षेत्र में सिंधिया ना हो वो क्षेत्र ही किस काम का।" यह सुनकर प्रियदर्शिनी राज़े सिंधिया भावुक हो गईं। कैमरे ने ये बात पकड़ी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें