Responsive Ad Slot

Latest

latest

कोतवाली टीआई रोहित दुबे की टीम ने मादक पदार्थों के साथ पकड़े आरोपी

सोमवार, 8 अप्रैल 2024

/ by Vipin Shukla Mama
ऋषि शर्मा की रिपोर्ट
शिवपुरी। कोतवाली टी आई रोहित दुबे की टीम ने मादक पदार्थों के परिवहन, विक्रय पर बडा एक्शन अंजाम दे दिया हैं। भांग ठेका की आड में गांजा खपाते दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए। आरोपियो से 4 किलो गांजा कीमत 40000रु. व मोटर सायकिल कीमत 50000रु. जप्त व नगदी 24400रु. जप्त किए हैं। बता दें की पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अवैध हथियार / अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को  निर्देशित किया गया था जिसके पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एंव नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में दिनांक 06.04.24 को थाना कोतवाली पर मुखविर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति पोहरी बस स्टेण्ड शिवपुरी पर भांग की दुकान पर अवैध गांजा विक्रय कर रहे है थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा सूचना पर तुरंत एक्शन लेते हुये सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर निर्देश प्राप्त कर, एक पुलिस टीम बनाकर मुखविर के बताये स्थान पोहरी बस स्टेण्ड भांग ठेका की दुकान पर दबिश दी गयी तो दो आरोपीणग के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक का कट्टा (बोरी) जिसमें 04 किलो गांजा कीमती 40000रु. रखा हुआ मिला एवं गांजा विक्रय के 24400रु. तथा गांजा परिवहन में प्रयुक्त एक मोटर सायकिल सीडी डीलक्स बिना नम्बर की कीमती 50000रु. को जप्त किया गया एवं दोनो आरोपीगण को गिर. किया गया , उक्त आरोपियो के विरूद्ध पुलिस थाना कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के अंतर्गत अपराध पंजीवद्ध किया गया एवं प्रकरण में धारा 29 एनडीपीएस एक्ट अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है साथ ही अवैध मादक पदार्थ गांजा के स्त्रोतो के संबंध में पतारसी की जा रही है।
सराहनीय भूमिकाः.
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई रोहित दुबे, उनि० सुमित शर्मा, उनि० आदित्य राजावात, प्र0आर0 142 नरेश यादव, प्र0आर0 209 भूपेन्द्र यादव, आर० रविन्द्र यादव, आर0 बृजेन्द्र, आर0 विजय निगम, म०प्र०आर० भानुमति उइके, आर० चालक रामजीलाल, की विशेष भूमिका रही।















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129