शिवपुरी। शहर के प्राचीन माँ राज राजेश्वरी - माँ नागेश्वरी मंदिर पर चैत्र नवरात्र की अष्ठमी को आरती मंडल द्वारा विशाल भगवती जागरण कराया गया जिसमें शहर के गायक कलाकार मुकेश आचार्य के मुकेश म्यूज़िकल ग्रुप के स्थानीय व बाहर से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक माता की भेंटे गाई। यह कार्यक्रम पूरी रात चला ।
कार्यक्रम की शुरूआत में मुकेश आचार्य ने भगवान गणपति का भजन गाकर किया। ततपश्चात सभी कलाकारों का सम्मान पुजारी व आरती मंडल के सदस्यों ने श्रीफल देकर किया। इनके बाद जूनियर लक्खा के नाम से मशहूर अमरजीत शर्मा ने भजन प्रस्तुत किए। इसके पश्चात झांसी से आई भजन गायक मंजू साहू व मुकेश आचार्य ने सबसे बड़ा तेरा नाम डुएट भजन गाया। वही गायक कलाकार किशोर भैया ने माता के मेरी एड़ी रोज खुजाए लांगुरिया ले चल माई के भवन में लांगुरिया गाए। कार्यक्रम में वाद्यन्त्रो पर रिंकू शाक्य, उदय शाक्य दोनों ने कीबोर्ड, आशीष जैन ने ऑक्टोपेड , शिवम , सुधीर जोशी ढोलक, विनय सिनोरिया गिटार, प्रशांत शाक्य ने बांसुरी पर सहयोग दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आरती मंडल के डॉ बीएल भोंडले, दिनेश पाल, मनीष गुप्ता, अन्नू भैया, सौरभ खरे,ऋषभ श्रीवास्तव, भोलू धाकड़, राजेश शर्मा, हेमंत खंडेलवाल, डब्बू सोनी, जीतू सोनी, प्रांशु अग्रवाल, डॉ मुकेश अनुरागी, अजय आर्य, नन्दू प्रजापति, महेंद्र शर्मा, आर एल शर्मा, प्रशांत शर्मा, नितिन राठौर, गुड्डा, ध्रुव, हर्षवर्धन, प्रदीप अवस्थी सहित सभी सदस्यों ने सहयोग विशेष सहयोग दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें