शिवपुरी। शहर में महानआर्मन सिंधिया ने लोगों को चौंका डाला। जब बीते रोज ग्वालियर से आते ही वे बॉम्बे कोठी से सीधे बाजार निकल पड़े। कहीं चाय पीते लोगों से मिलते नजर आए तो कहीं किसी दुकान पर लस्सी पीकर व्यवसाय संबंधी बातचीत की। इसी बीच शहर के कमलागंज थीम रोड स्थित मिराकल ब्यूटी सैलून एवम रेजर स्ट्रीट पर महाआर्यमन सिंधिया पहुंचे। रेजर स्ट्रीट के संचालक एवं इंटरनेशनल हेयर ड्रेसर सजल ढींगरा व परिजनों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके साथ ही महाआर्यमन सिंधिया ने रेज़र स्ट्रीट का बारीकी से अवलोकन किया और यहां मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें