
धमाका धर्म: अयोध्या नगरी सी नजर आई शिवपुरी, श्री रामनवमी के अवसर पर नगर में भगवान राम की विशाल शोभा यात्रा निकली
शिवपुरी। श्री रामनवमी के अवसर पर नगर में भगवान राम की विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। विहिप एवम बजरंग दल की अगुआई में नगर के तमाम हिंदू सनातन धर्म प्रेमी सड़कों पर निकले और राम यात्रा की शोभा बढ़ाई। उक्त अवसर पर जगह जगह प्रसाद वितरण अनेक संगठनों द्वारा किया गया। विहिप नेता विनोद पुरी, नरेश ओझा, उपेंद्र यादव आदि ने बताया की शोभा यात्रा के लिए पिछले कई दिनों से तैयारियां की गई थी। आप सभी के सहयोग से शिवपुरी का नजारा आज अयोध्या जी से कम नहीं था आप सभी पर राम जी की कृपा और आशीर्वाद यूं ही बना रहे यही प्रार्थना है। शोभा यात्रा का आरंभ राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण (झांसी रोड) से हुआ- जो कालीमाता मंदिर रोड- नीलगर चौराहा- गुरूद्वारा रोड- राजेश्वरी रोड- अस्पताल चौराहा- कोर्ट रोड- माधव चौक (शिवपुरी टॉकिज) के नीचे समापन हुआ। विहिप नेताओं ने कहा की श्री राम नवमी भव्य शोभायात्रा को सफल बनाने हेतु सभी संगठन, सामाजिक संस्थाएं, सकल हिंदू समाज, सभी स्वागतकर्ताओं, शोभा यात्रा में सम्मिलित सभी बहनों, पुलिस प्रशासन, पत्रकार बंधुओं, नगर पालिका एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सभी कार्यकर्ताओं का बहुत-बहुत धन्यवाद व ह्रदय से आभार व्यक्त किया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें