शिवपुरी। वीर तात्या टोपे के बलिदान दिवस पर भारत विकास परिषद विवेकानन्द शाखा शिवपुरी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
भारत विकास परिषद, विवेकानंद शाखा, शिवपुरी ने आज वीर तात्या टोपे बलिदान दिवस के अवसर पर वीर तात्या टोपे स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष सीए सत्यप्रकाश अग्रवाल, सचिव संदीप जैन, कोषाध्यक्ष निशीत गोयल, प्रांतीय सह संयोजक कमल गर्ग, पंकज जैन, अक्षत बंसल, जितिन गुप्ता, संजीव गुप्ता, आनंद गुप्ता,आकांक्ष मंगल, सीए हर्षित बंसल, आकाश गुप्ता, पलाश अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, विजेंद्र दंगी, विशाल गुप्ता, सहित अन्य सदस्यों ने उपस्थित होकर वीर तात्या टोपे की वीरता और बलिदान को याद किया।
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष सीए सत्यप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि वीर तात्या टोपे 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानी थे। उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में अदम्य साहस और वीरता का प्रदर्शन किया था। उनकी शहादत आज भी हमें प्रेरित करती है।
वीर तात्या टोपे आज भी भारत के लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उनकी वीरता और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें