अशोकनगर। प्रियदर्शनी राजे सिंधिया लगातार चुनावी अभियान में जुटी हुई हैं। ग्राम बैसरवास में आज अचानक वाहन रोककर एक युवा के साथ उसके घर तक गई। वहाँ परिवार के साथ मुलाक़ात कर कैरम खेला। 30 मिनट तक यह रोमांचक खेल चला, जिसमें उन्होंने खूब शॉट लगाए। जिसके बीच सिंधिया ने चहकते हुए युवा से कहा “चीटिंग मत करो”।लगातार गाँव-गाँव में नुक्कड़ सभाएँ कर रहीं प्रिय दर्शनी सिंधिया ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को एकत्रित कर उन्हें मोदी-सिंधिया की जोड़ी एवं विकास की योजनाओं के प्रति जागरूक कर रही है। दिन की शुरुआत प्राचीन हनुमान मंदिर के दर्शन से कर आज वे अशोकनगर विधानसभा के 7-8 ग्रामों में दौरा कर रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें