मुरैना। 25 अप्रैल 2024। आज मुरैना में जन सभा करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारी संख्या में आए जन सैलाब को संबोधित किया। सभा के दौरान उन्होंने अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री और गुना लोक सभा से भाजपा प्रत्याशीज्योतिरादित्य सिंधिया की जमकर तारीफ की। जहां एक तरफ दोनों स्टेज पर बैठ कर बातें करते दिखे तो वहीं अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के बारे के बात करते हुए कहा कि "हमारे साथी ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की देख रेख में ब्रांड ग्वालियर को मजबूत किया गया है।"बता दें की प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में ज्योतिरादित्य सिंधिया दो प्रमुख मंत्रालय संभाल रहे हैं और वर्तमान में सिंधिया गुना लोक सभा से भाजपा प्रत्याशी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें