Responsive Ad Slot

Latest

latest

सद्भाव, मोहब्बत, भाईचारे की चेन बनाऐं : एडवोकेट विजय तिवारी

मंगलवार, 30 अप्रैल 2024

/ by Vipin Shukla Mama
*रेडिऐन्ट के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित
शिवपुरी। मेहनत और ईमानदारी को अपनाते हुए आप किसी भी फील्ड में कामयाब इंसान बन सकते है। आज के दौर में अच्छा इंसान बनना सबसे कठिन होता है इसलिए हमें सद्भाव मोहब्बत और भाईचारे की चेन बनाना होगी।
रेडिऐन्ट ग्रुप द्वारा आयोजित अपने स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला बार एसोसिऐशन के अध्यक्ष ख्यातिनाम वकील विजय तिवारी ने उक्त उद्गार व्यक्त किये। एडवोकेट श्री तिवारी ने कहा रक्तदान सर्वोत्तम दान है ये इंसानियत को बचाए रखने का सार्थक प्रयास है रेडिऐन्ट व दून पब्लिक स्कूल को बधाई जिसने सही मायने में सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया है।
रेडिऐन्ट की पूर्व छात्रा रूखसार खान और इशरत खान को सोशल मिडिया के माध्यम से शिविर की खबर मिली तो दोनो छात्राऐं रक्तदान करने पहुँच गई।
 कार्यक्रम में वर्षा अवस्थी, जेसीआई मणिका शर्मा एवं लक्ष्य लाइब्रेरी ने इस पुण्य कार्य में सहभागिता करते हुए रक्तदान किया।
रेडिऐन्ट व दून स्कूल की डायरेक्टर डाँ. खुशी खान ने सर्वप्रथम रक्तदान कर शिविर का आरम्भ किया तत्पश्चात् डाँ. अपेक्षा शर्मा, कल्पना मेम,समी खान,सहित छात्र-छात्राओं ने 20 यूनिट रक्तदान किया।
शिविर में रेडक्रॉस के श्री भानुप्रताप रैकवार,श्री क्राांति शर्मा, डाँ. दीप्ती बंसल,डाँ. सरांश कौशिक, लाखन धाकड़ का अहम योगदान रहा। 
*एडवोकेट विजय तिवारी का हुआ सम्मान**
रेडिऐन्ट एवं दून पब्लिक स्कूल की ओर से सुप्रसिद्व वकील श्री विजय तिवारी को शिवपुरी जिला बार एसोसिऐशन का अध्यक्ष बनने पर अभिनन्दन किया गया। डायरेक्टर शाहिद खान, डाँ. खुशी खान, अखलाक खान, डाँ.अपेक्षा शर्मा, कल्पना बुद्वराजा, प्रदीप खरे, रश्मि बादल,वेदप्रकश यादव,कमल धाकड़ नगमा खान, समी खान, अभिषेक शर्मा सहित समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं द्वारा बुके एवं फूल मालाओं से एडवोकेट विजय तिवारी का स्वागत किया।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129