
धमाका डिफरेंट: व्यवसाई गगन निधि अरोरा ने प्राचीन मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर प्रसादी वितरित कर मनाई वैवाहिक वर्षगांठ
शिवपुरी। शहर के जाने माने व्यवसाई गगन अरोरा और उनकी धर्मपत्नी निधि अरोरा अपनी 13वी विवाह वर्षगांठ मना रहे हैं। युवा गगन और निधि आजाद ख्याल हैं मसलन आधुनिक दुनिया से वास्ता रखते हैं। लगभग हर साल विदेश टूर भी करते हैं, लेकिन फिर भी भारतीय सभ्यता का दामन नहीं छोड़ते। आप नियमित रूप से मंगलवार, शनिवार शहर के प्राचीन मंशापूर्ण हनुमान मंदिर दर्शनों को जाते हैं। आज का दिन खास हैं इसलिए दोनों युगल मंदिर पहुंचे और अपने साथ भगवान का भोग और भक्तों के लिए प्रसाद वितरण करने पूड़ी, सब्जी, हलुआ लेकर गए। निधि और गगन ने अपने हाथों से भगवान के दरबार में सेवा की और फिर मंशापूर्ण हनुमान को साक्षी मानकर एक दूजे को माला पहनाई। उक्त अवसर पर गगन निधि के परिजन, अमिताभ त्रिवेदी, मंशापूर्ण पुजारी अरुण शर्मा, राजेश शर्मा, महेश शर्मा, धमाका एडिटर इन चीफ विपिन शुक्ला, संजय ढिंगरा आदि मोजूद थे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें