शिवपुरी। श्रीमंत ज्योतिराज सिंधिया (उडड़यन मंत्री भारत सरकार) के द्वारा जैसवाल जैन समाज शिवपुरी के पदाधिकारीयों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई।
श्री दिगंबर जैसवाल जैन समाज अध्यक्ष बृजेंद्र जैन (पूर्व पार्षद) एवं कार्य. अध्यक्ष नरेंद्र जैन भोला सहित शिरोमणि संरक्षक राजेंद्र जैन (राजमाया) कार्य. अध्यक्ष पवन जैन (ठाटी) वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य जे.के.जैन (एसबीआई) कार्य. महामंत्री ऋषभ जैन (डब्बू) उपाध्यक्ष पदम जैन मंत्री अंकित जैन (पुष्प) संगठन मंत्री ओमप्रकाश जैन, सुबोध जैन,राकेश जैन (राज नोवेल्टी) हर्षित जैन (कमला हेरिटेज) सहित सभी ने भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम जी शिवपुरी विधायक श्री देवेंद्र जैन जी जिला उपाध्यक्ष श्री पवन जैन जी (पी.एस. होटल) के मार्गदर्शन मैं भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें