शिवपुरी। समाज सेवा क्षेत्र में अग्रणीय संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी की नवीन कार्यकारणी की प्रथम जनरल बॉडी मीटिंग संस्था के नवीन सचिव पुनीत जैन के निज निवास पर संपन्न हुई। जहाँ उपस्थित बैठक में सभी सदस्यों के द्वारा पूर्ण सहमति से अप्रैल माह मैं किये जाने वाले विभिन्न सेवा कार्यों का महत्पूर्ण निर्णय लिया गया एवं सत्र 24 -25 की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसके चलते नवीन कार्यकारणी अपने देवा कार्यों को अप्रैल माह में विभिन्न प्रकार से पूर्ण करेगी, इसे लेकर कार्यकारणी के पधाधिकारीयो को दायित्व सौंपे गए और उन्हें किये जाने वाले कार्य की जिम्मेदारी दी गई। इस बैठक की अध्यक्षता संस्था के नवीन अध्यक्ष एड शैलेंद्र समधिया ने की जबकि संस्था के नवीन सचिव पुनीत जैन के द्वारा सचिवीय प्रतिवेदन के रूप में किए जाने वाले सेवा कार्यों की रूपरेखा से सभी अवगत कराया गया। इस दौरान संस्था के नवीन कोषाध्यक्ष सुकेश मित्तल ने कोष को लेकर अपनी बात रखी। बैठक में बड़ी संख्या में शाखा के महिला पुरुष मौजूद रहे।
यह है नवीन कार्यकारिणी सत्र 2024-25
भाविप शाखा शिवपुरी की नवीन कार्यकारिणी सत्र 2024- 25 के।लिए अध्यक्ष एड शैलेन्द्र समधिया, सचिव पुनीत जैन एवं कोषाध्यक्ष सुकेश मित्तल के साथ
संरक्षक मण्डल में संस्था के राजेन्द्र गुप्ता, श्रीमति सरला वर्मा, श्रीमति स्नेहलता शर्मा, पवन जैन, मार्गदर्शक मण्डल में विजय जैन, गोपाल दास अग्रवाल, साकेत गुप्ता, अशोक अग्रवाल, उपाध्यक्ष के रूप में -श्रीमति स्वेता अग्रवाल,श्रीमति सुनीता जैन, अविनाश सक्सेना, गणेश धाकड़, प्रगीत खेमरिया, सह सचिव पुनीत गोयल को शामिल किया गया।
*प्रचार सचिव व अन्य दायित्व इन्हे सौंपे-*
भाविप शाखा शिवपुरी के द्वारा संस्था के कार्यों के प्रचार सचिव व अन्य दायित्वो की जिम्मेदारी भी सौंपी गई जिसमे प्रचार सचिव के लिए मनीष गोयल, गिर्राज गोयल एवं महिला सयोंजीका श्रीमति रवजीत ओझा व वैवाहिक वर्ष गांठ संयोजक मनोज अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गई।
प्रकल्प प्रमुख के लिए इन्हें दी जिम्मेदारी
संस्था के प्रकल्प प्रमुखों में संपर्क के लिए वीरेंद्र शर्मा, सहयोग हेतु सुरेन्द्र साहू, संस्कार का दायित्व डॉ व्ही. सी. गोयल, सेवा का दायित्व राजकुमार विंदल, समर्पण के लिए उमेश मित्तल का मनोनयन किया गया।
यह हुए कार्यकारिणी सदस्यो में शामिल
संस्था की नवीन कार्यकारणी सदस्य में निवृतमान अध्यक्ष सतीश शर्मा, शैलेन्द्र मित्तल, राजेश सिंघल, अशोक गोयल, नारायण राठौर, संदीप वशिष्ठ,हरीशरण गुप्ता,नवीन मलिक, सुरेश महाजन, भानू बंसल, विपिन जैन, ऐड. अलोक श्रीवास्तव को शामिल किया गया।
अप्रैल माह 2024 में यह किये जायेंगे सेवाकार्य
नवीन सत्र की शुरआत आगामी 9 अप्रैल गुड़ी पड़वा के पर्व के साथ की जायेगी, इस अवसर पर प्रातः 9:00 बजे जनसंस्कार तिलक उत्सव स्थान माधव चौक टोडर मल पेट्रोल पंप पर होगा तत्पश्चता सुंदर काण्ड और प्रसादी बितरण कार्य रात 8:00 हनुमान मंदिर पर प्रसादी वितरण स्थान माधव चौक हनुमान मंदिर, 14 अप्रैल अम्बेडकर जयंती के अवसर पर रैली का स्वागत- समय - रैली का समय निर्धारित होने पर अवगत कराया जायेगा, 18 अप्रैल तात्या टोपे बलिदान दिवस स्थान - तात्या टोपे बलिदान स्थली राजेस्वरी माता मदिर के रोड पर होगा, सयोजक - विपिन जैन होंगे, जन प्याऊ प्याऊ का उद्घाटन गर्मी को देखते हुए किया जायगा, स्थान - माधव चौक चौरहा शिवपुरी सहित शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह अप्रैल माह में आयोजित किया जाना है। इसके अल्वा विशेष कार्यक्रम के दौरान पंक्चुअलिटी भी रखी गई। पंक्चुअलिटी विनर विपिन शर्मा रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें