वहीं आज चंद्रजीत सिंह यादव ने अपना निर्दलीय नामांकन फॉर्म को वापस ले लिया है। दूसरे मनोज शिवकुमार मिश्रा ने भी अपना नामांकन फॉर्म वापस ले लिया है। मनोज शिवकुमार मिश्रा ने निर्दलीय दावेदारी पेश की थी।
बता दें कि 19 अप्रैल को नामांकन की आखिरी तारीख तक 17 उम्मीदवारों ने 25 नामांकन दाखिल किए थे। शनिवार को हुई नामांकन फॉर्म की जांच में एक नामांकन फॉर्म को अस्वीकार किया गया था और आज नामांकन फॉर्म बापिस लेने की आखरी तारीख को दो उम्मीदवारों में ने अपने नामांकन फॉर्म बापिस ले लिए हैं।
एक ईवीएम मशीन पर डाले जाएंगे वोट
दो नामांकन फॉर्म वापसी के साथ ईवीएम की भी तस्वीर साफ हो गई है। गुना-शिवपुरी लोकसभा 2024 के चुनाव में अब एक ईवीएम से वोट डाले जाएंगे।
8 पार्टी से और 7 निर्दलीय मैदान में
गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट पर 8 अलग-अलग पार्टी से और 7 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें भाजपा, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, आजाद समाज पार्टी, महानवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनसेना पार्टी, राष्ट्रीय समाज पक्ष, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया (कम्युनिस्ट) दलों के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। अब सीधा 7 मई को यहां मतदान होगा और 4 जून को मतगणना होगी।
प्रत्याशी मैदान में अब ये
1. ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया (भारतीय जनता पार्टी)
2. राव यादवेंद्र सिंह यादव (इंडियन नेशनल कांग्रेस)
3. धनीराम चौधरी (बहुजन समाज पार्टी)
4. करन सिंह जाटव (आजाद समाज पार्टी)
5. कानछेदी लाल कुशवाह (महानवादी पार्टी)
6. मनीष श्रीवास्तव (सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट))
7. मोहन कथरिया (निर्दलीय)
8. हेमंत सिंह कुशवाह (निर्दलीय)
9. मनमोहन शर्मा (निर्दलीय)
10. मोहम्मद जावेद अंसारी (राष्ट्रीय जनसेना पार्टी)
11. दशरथ सिंह चौहान (राष्ट्रीय समाज पक्ष)
12. किसन लाल (निर्दलीय)
13. राकेश कुमार जैन (निर्दलीय)
14. महेन्द्र जैन (निर्दलीय)

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें