शिवपुरी। 22 अप्रैल 2024। International Earth day के अवसर पर बाल शिक्षा निकेतन विद्यालय में कई रोचक कार्यक्रम आयोजित किए गए. पृथ्वी दिवस पर एक नुक्कड़ नाटक हुआ , बच्चों में पैकेज food के बजाये फल सब्जी को बढावा देने के लिए एक सलाद डेकोरेशन प्रतियोगिता भी रखी गई जिसमें बच्चों ने सलाद को सुंदर रूपों में सजाने के लिए बढ़ चढ़कर भाग लिया .वही नन्हे मुन्ने कलाकारों ने छोटी-छोटी कविताएं और गीत सुना , मनमोहक नृत्य प्रस्तुति द्वारा धरती माता की महिमा का बखान किया.
हरियाली बचाओ पेड़ लगाओ का संदेश , पृथ्वी से जुड़े रहने और जल, जंगल संरक्षण कैसे किया जा सकता है, ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई. हमारे बीच मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर श्री पी.के .खरे उपस्थित रहे उन्होंने बताया की शरीर जो पांच तत्वों से बना है वह पांच तत्व ईश्वर द्वारा प्रदत्त हैं इन तत्वों को संरक्षित नहीं किया गया तो धरती संकटकेमें पड़ जाएगी जिसका नुकसान हम सभी प्राणियों को उठाना पड़ेगा . पेड़ साकार देवता स्वरूप हैं उनका सम्मान हो. आबादी पर नियंत्रण के साथ साथ आवश्यकता पर नियंत्रण भी करें तभी प्रकृति साथ देगी.
आज के कार्यक्रम की ख़ास बात रही कि विद्यालय में लाइट पंखे बंद कर बिजली बचाई, पक्षियों के लिए जल हेतु सकोरे पेड़ों पर टांगे गए और सभी शिक्षक छात्रों ने नंगे पांव चल कर धरती माँ की ओर सम्मान व्यक्त किया!
अगले और अंतिम कार्यक्रम में जैविक कंपोस्ट खाद जिसे घर की अपशिष्ट पदार्थ जैसे सब्जियों के छिलके पत्तियां गोबर आदि से तैयार करने का तरीका बताया गया.
कार्यक्रम के समापन में विद्यालय की संचालिका श्रीमती बिंदु छिब्बर मैम द्वारा बच्चों को आशीर्वचन देते हुए बिजली बचाने , पक्षियों 🪿🐥को दाना पानी की व्यवस्था कर हम प्राणियों की मदद कर सकते हैं. उन्होंने डॉ खरे को चिकित्सा एवं समाज सेवा में उत्कृष्ट संस्कार प्रस्तुत करने और बच्चों को आशीर्वचन देने के लिए आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समाप्त किया.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें