असल में उनकी बुकिंग 4 pm pr खुलती है वह भी आगामी 3 दिन के लिये, जब बुकिंग करते हैं तो उनकी वेबसाइट रेस्पॉन्स नहीं करती और बाद में all स्लॉट exhausted लिखा आ जाता है।
आप विचार कर सकते हैं कि इतने कम समय दमें visitors, 1000 ya 2000 km से कैसे श्रीनगर और गुलमर्ग पहुंच सकता है, कन्फर्म रेल टिकट मिल सकता है या हवाई यात्रा कर पहुचे, अनाप शनाप किराया दे या श्रीनगर / गुलमर्ग जा कर तब तक मंहगे होटल में रुके जब तक गोंडोला का टिकट नहीं बन जाये, यह कितना महंगा पड़ेगा। फिर हर व्यक्ति तो ऑनलाइन बुकिंग करना जानता नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें