Responsive Ad Slot

Latest

latest

गुलमर्ग की गोंडोला ( rope way ) की बुकिंग का 50% कोटा ऑफलाइन बुकिंग के लिये रिज़र्व रखने लिखा दुबे ने पत्र

मंगलवार, 23 अप्रैल 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। समाजहित में सदैव सजग रहने वाले सपाक्स पार्टी के जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार दुबे ने इस बार पर्यटकों के राष्ट्रीय स्तर से जुड़े मसले को लेकर पत्र लिखा हैं। जिसमें सुधार की मांग की गई हैं अगर सम्बंधित विभाग ने उसमें बदलाव किया तो देश विदेश के अनेक पर्यटकों को श्रीनगर में लाभ मिल सकेगा। श्री दुबे ने director of tourism Srinagar Kashmir ko e-mail डायरेक्टर ऑफ टूरिज्म  श्रीनगर को भेजा है, directortourismkmr@gmail.com जिसमें गुलमर्ग की गोंडोला ( rope way ) की बुकिंग जो कि 100% ऑनलाइन ही होती है उसमें 50% कोटा ऑफलाइन बुकिंग के लिये रिज़र्व रखने का अनुरोध किया है।
असल में उनकी बुकिंग 4 pm pr खुलती है वह भी आगामी 3 दिन के लिये, जब बुकिंग करते हैं तो उनकी वेबसाइट रेस्पॉन्स नहीं करती और बाद में all स्लॉट exhausted लिखा आ जाता है।
आप विचार कर सकते हैं कि इतने कम समय दमें visitors, 1000 ya 2000 km से कैसे श्रीनगर और गुलमर्ग पहुंच सकता है, कन्फर्म रेल टिकट मिल सकता है या हवाई यात्रा कर पहुचे, अनाप शनाप किराया दे या श्रीनगर / गुलमर्ग जा कर तब तक मंहगे होटल में रुके जब तक गोंडोला का टिकट नहीं बन जाये, यह कितना महंगा पड़ेगा। फिर हर व्यक्ति तो ऑनलाइन बुकिंग करना जानता नहीं है।
वेबसाइट पर उनका नंबर 9103058616 लगता नहीं है। उम्मीद है श्रीनगर के टूरिज्म डिपार्टमेंट के डायरेक्टर कुछ विचार करेंगे।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129