शिवपुरी। सीबीएसई बोर्ड ने आज दिनांक 13/05/2024 सोमवार को कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। जिसमें जिले के अग्रणी शिक्षण संस्थान शिवपुरी पब्लिक स्कूल, शिवपुरी के कक्षा 10वीं एवं 12वीं में सम्मिलित सभी छात्र/छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।
कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा
एसपीएस की कक्षा 10 का परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल की छात्रा संजना वर्मा 95% लेकर प्रथम स्थान पर तथा रवीना धाकड़ 94% लेकर दूसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार कक्षा 12वीं में छात्र मंयक वर्मा 93% लेकर प्रथम स्थान पर तथा हर्षित आर्य 91% लेकर दूसरे स्थान पर रहे। छात्र/छात्राओं द्धारा प्राप्त उपलब्धि पर स्कूल संचालक श्री अशोक ठाकुर एवं प्राचार्या श्रीमती कीर्ति गाला ने छात्र/छात्राओं एवं उनके अभिभावको को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
हर स्तर पर छात्र छात्रा आते अव्वल
एसपीएस स्कूल में सिर्फ शिक्षा ही नहीं बल्कि खेल सहित अन्य गतिविधियों में भी होनहार अपना नाम रोशन करते हैं। स्कूल के संचालक अशोक ठाकुर खास तौर पर विद्यार्थियों को अग्रणी रखने तत्पर रहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें