Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: गर्लफ्रेंड के साथ आराम की जिंदगी बिताने, 12 साल पुराने विश्वसनीय नौकर शेफ अली ने की थी करैरा के हार्डवेयर व्यवसाई के घर लाखों की चोरी, एसपी अमन सिंह की टीम को मिली बड़ी सफलता

सोमवार, 27 मई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
ऋषि शर्मा की रिपोर्ट
शिवपुरी। करैरा के हार्डवेयर व्यवसाई के घर लाखों की चोरी का एसपी अमन सिंह की टीम ने कुछ ही घंटों में खुलासा कर दिया। ये चोरी व्यवसाई के घर सालों से नोकरी कर रहे नोकर ने अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ घर बसाने की नियत से की हैं। उसने अपनी सालों के विश्वास और निष्ठा को नीलाम करते हुए सेठजी के परिवार के होटल पर खाना खाने जाने का बाद पीछे से चोरी कर डाली। जिसमें आभूषण कीमत करीवन 25,00,000 रूपये एवं नगदी 15,40,300 रूपये कुल मशरूका 40,40,300 रूपये चुराए थे। पुलिस ने आरोपी सहित घटना में प्रयुक्त सरिया, हथोड़ा, छैनी आदि जब्त कर लिया हैं। एसपी अमन सिंह के अनुसार संपत्ती संबंधी मामलें में शिवपुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही हुई हैं, पुलिस थाना करेरा द्वारा नगर में हुई 40 लाख से अधिक की चोरी का पर्दाफाश कर चोरी के मास्टर माईन्ड नौकर को पुलिस टीम द्वाग घटना के 22 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार, चोरी गया पूरा माल किया बरामद ।
दिनांक 26.05.2024 फरियादी आकाश नगरिया ने थाना करैरा पर रिपोर्ट किया दिनांक 25.05.2024 की रात्री करीवन 09 बजे जब फरियादी अपने परिवार के साथ हे टल खाना खाने गया था घर पर कोई नहीं था, उस समय कोई अज्ञात चोर घर में घुस आया और ताला तो ड़कर फरिया दी की अलमारी में रखा जेवरात विछुआ सेने का. डायमंड का नेकलेश, डायमंड के कान के फूल, डायमंड की अंगूठी, सोने का लौंग हार, सोने का छोटा हार, वे कंगन सोने के, 3 चूडी सोने की, एक जोडी कान के सोने के सुई धागा, 5 चांदी के सिक्के, 5 जोडी चांदी की पायले, 02 अंगूठी जनानी सोने की कुल कीमती करीवन 25 लाख रूपये एवं दुकान की बिक्री के 15,40,300 रूपये चोरी कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट से थाना करैरा पर अपराध क्रमांक 371/24 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक  शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड जी के द्वारा इस घटना को गंभीरता से लिया गया तथा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर मौ का मुआयना
किया एवं फिन्गर प्रिन्ट यूनिट, डाग स्कार्ट यूनिट को घटना स्थल पर तलव किया निरीक्षण कराया तथा सायबर सैल को भी सहयोग हेतु निर्देशित किया गया तथा पुलिस टीम बनाकर टीमों को एसडीओपी पिछेर श्री प्रशा'त शमा जी के नेतृत्व मे थाना प्रभारी करैरा
नीरी. श्री सुरेश शमा, थाना प्रभारी सीहोर श्री उनि सुनील राजपूत, चचैौ की प्रभारी सुनारी श्री उनि यो गेन्द्र सिंह सेंगर के गठित की तथा कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिये। चूंकि घटना फरिया दी के मय परिवार के घर से निकलने के एक घंटे के अन्दर
घटित हुयी थी इस कारण गठित टीमों को संदेह हुआ है कि निश्चित ही को ई नजदीक ब्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिय है, सायबर सैल का सहयोग लिया गया तथा गठित पुलिस टीमों को विभिन्न श्रोतों एवं मुखबिर सूचना तंत्र से संदे हुआ कि निश्चित ही कोई नजदीकी ब्यक्ति ने घटना घटित की है जिस कारण फरियादी के नजदीकी ब्यक्तियों ए फर्नीचर पर काम करने बाले नजदीकी ब्यक्तियों को तलव किया गया, तलबीदा ब्यक्तियों से अलग अलग पूछता कर पाया कि फरिया दी आकाश की दुकान पर करीवन 10-12 बर्ष से काम करने बाले शैफ अली उर्फ डबोले ऊ शैफली पुत्र फिरोज खांन उम्र 26 बर्ष नि. काजी मो हल्ला करैरा ही घटना का संदेही है जिससे कई बार पुलिस ना हिकमतअमली से पूछताछ की तो बह टूट गया तथा घटना घटित करना स्वीकार किया बताया कि बिजावर छतम मे उसकी एक गलफ्रेन्ड है उसके साथ हमेशा के लिए रहने के लिए रूपये चाहिए थे तथा अपने सेठ आकाश घर की पूरी जानकारी ली कि कहां कहां माल एवं रूपये रखे है चूंकि अलमारी बनाने का काम करता था इस क अलमारी खोलने मे कला हासिल थी तथा कई दिनों से इंतजार कर रहा था कि सेठ के परिजन घर से बाहर तते चोरी को अंजाम दूं। दिनांक 25.05.2024 की रात 08.30 बजे फरियादी अपने परिजनों के साथ द-ह रिसोर्ट पर खाना खाने जा रहे थे तब फरियादी द्वारा आरोपी शैफअली को खांना खाने के लिए साथ चलने को गया किन्तु आरोपी ने साथ मे जाने से मना कर दिया और फरिया दी मय परिवार के खाना खाने चले जाने के ब घर को सूना देखकर ताला तोडकर फरियादी के घर के अन्दर रखा अलमारी मे सोने चांदी, हीरे के आभूषण कीमती 25,00,000 रूपये एवं नगदी 15,40,300 रूपये को चोरी की घटना को अंजाम दिया तथा चोरी माल अपने घर के बगल मे खंडरों में काले बैंग के अन्दर छिपाकर रख दिया जिसके आधार पर चचेरी गया पूरा माल एवं नगदी रूपये को बरामद किया गया एवं आये पी शैफअली खांन उर्फ डब्बे ले उर्फ शैफली पुत्र फिरोज खान उम्र 26 बर्ष नि. काजी मोहल्ला करैरा को गिरफ्तार किया गया।

बरामद माल 01. बिछुआ सोने का 01,02. डायमंड (हीर) का निकलेश (हार) 01,03. डायमंड के कान के फूल 01, 04. डायमंड की अंगूठी 01, 05. सोने का लौंग हार 01, 06. सोने का छोटा हार 01, 07. कंगन से ने के 02, 08. चूडी सोने की 03, 09. अंगूठी जनानी सोने की 02, 10. एक जोडी कान के सोने के सुझाई धागा 01,11. चांदी के सिक्के 05.12. चांदी की पायले 05 जोडी कुल कीमती करीवन 25,00,000 रूपये एवं नगदी 15,40,300 रूपये कुल मशरूका 40,40,300 रूपये, घटना में प्रयुक्त सरिया, हथोड़ा, छैनी आदि।
इनकी रही भूमिका थाना प्रभारी करैरा निरी० श्री सुरेश शर्मा, उनि के.पी. शर्मा, उनि योगेन्द्र सिंह सेंगर चौकी प्रभारी सुनारी, उनि सुनील राजपूत थाना प्रभारी सीहोर, सउनि प्रवीण त्रिवेदी, आर 688 आलौ क, आर. 670 देवेश तोमर, आर 639 सोनू श्रीवास्तव, आर 1073 अनूप, आर 338 हरेन्द्र, आर 732 संजीव, आर 319 चन्द्रशेखर, आर 1105 बृजविहारी जाट, आर 906 सतेन्द्र रावत थाना सीहोर, आर 59 रविन्द्र तिवारी चौ की सुनारी, आर. कप्तान सिंह यादव, आर चालक आनंद (एसडीओपी कार्यालय पिछेर), आर 315 विकाश (सायवर सैल शिवपुरी ), एनआरएस आनंद यादव, एनआरएस मनमोहन शामिल हैं।














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129