Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका अलर्ट: प्रदेश के 13 शहरों में तापमान 42 डिग्री के पार, तो तुरंत घर ले आइए डाइकिन DAIKIN एयर कंडीशनर, अग्रवाल अपलाइसेस विष्णु मंदिर रोड शिवपुरी या अग्रवाल सेल्स माधव चोक शिवपुरी से

शुक्रवार, 17 मई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। प्रदेश के 13 से अधिक शहरों में तापमान 42 डिग्री के पार हो गया है और आने वाले समय में और अधिक होने की चेतावनी मोसम के जानकर दे रहे हैं। ऐसे में हम भीषण गर्मी का सामना करने के लिए आज ही तैयार हो सकें इसके लिए तुरंत ले आइए जापान की नामी गिरामी एयर कंडीशनर कंपनी का डाइकिन DAIKIN एयर कंडीशनर, जी हां शहर के सबसे पुराने और विश्वसनीय शो रूम अग्रवाल अपलाइसेस विष्णु मंदिर रोड शिवपुरी और अग्रवाल सेल्स माधव चोक शिवपुरी स्थित दोनों शो रूम पर गर्मी से निपटने में सक्षम डाइकिन एसी मौजूद हैं। संचालक विष्णु अग्रवाल एवम पुनीत अग्रवाल ने बताया की डाइकिन खरीदने में ही समझदारी हैं क्योंकि एक नहीं बल्कि अनेक फायदे इस एसी की खरीद पर उपलब्ध हैं। 
कमप्रेशर की 10 साल तो पीसीबी की 5 साल गारंटी
किसी भी एसी का दिल अगर हैं तो वह कमप्रेशर होता हैं, जिसकी गारंटी डाइकिन में सीधे दस साल की मिल रही हैं। इसके अलावा धड़कन की बात करें यानी पीसीबी की तो उसकी भी पांच साल की गारंटी कंपनी की तरफ से दी जा रही हैं। ये खूबियां अतिरिक्त
* धमाका की खबर देखकर जाएं शो रूम तो वहां बताए और अतिरिक्त डिस्काउंट पाएं।
* रेंज की शुरुआत 23490/- रुपए से।
* सौ प्रतिशत कोपर पाइप।
* स्ट्रीमर डिस्चार्ज टेक्नोलॉजी।
* इलेक्ट्ररोस्टेटिक हेपा फिल्टर।
* एक्टिव प्लास्मा ईऑन।
* 5% कैश बैक एचडीएफसी कार्ड।
* जीरो प्रतिशत फाइनेंस। साथ में उपहार।
* कोई फाइल या प्रोसेसिंग फीस नहीं।
* बजाज फाइनेंस की जीरो% व्याज दर पर घर ले आइए एसी।
* साथ में अपना आधार कार्ड लेकर जाएं, उधार ले आएं।
* नो डाउन पेमेंट।
तो फिर देर किस बात की 
आज ही अपने नजदीकी शो रूम पर जाइए और घर ले आइए ठंडा ठंडा कूल कूल डाइकिन DAIKIN एसी।
* Agrawal appliances,
 vishnu nandir road, shivpuri mobail 9826267066
-
Agrawal sales 
Madhav chowk shivpuri 
Mobile 8458815111.















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129