ओजस्व शर्मा की रिपोर्ट
शिवपुरी। नगर के प्रमुख बाजार में आज अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कारवाई अंजाम दी गई। ट्रैफिक पुलिस ने नपा की टीम के साथ सड़क घेरने वालों पर कारवाई की। इस दौरान सामान जब्त किया गया तो वहीं चालानी कारवाई की गई। इधर कुछ व्यवसायियों ने नपा के अमले पर दुकान के अंदर रखा सामान उठा ले जाने के आरोप मढ़े। गेहूं व्यवसाई मोहन ने कहा की उनकी दुकान के अंदर रखा चना का कट्टा नपा कर्मी जबरिया उठा ले गए। इस तरह चली कारवाई
दिनांक 23/05/24 को शहर के मुख्यक्षेत्र में अव्यवस्थित ट्रैफिक को व्यवस्थित करने अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए। अस्पताल चौराहा से लेकर कोर्ट रोड, गांधी चौक एवं 14 नंबर कोठी एवं न्यूब्लॉक चौराहा उक्त मार्गों व चौराहा पर थाना यातायात द्वारा नगर पालिका शिवपुरी के टीम के सहयोग से अतिक्रमण हटाये गया। अतिक्रमण कार्यवाही के दौरान मुख्यक्षेत्र यातायात व्यवस्थिकरण हेतु कोर्ट रोड से लेकर अस्पताल चौराहा, कोर्ट रोड, गांधी चौक, 14 नंबर कोठी न्यू-ब्लाक उक्त मार्ग पर लगे हाथ ठेले एवं दुकानों के रोड पर रखे सामान को हटवाया एवं अतिक्रमण के युक्त दुकानदारों एवं रोड पर लगाये ठेले मालिकों को 34(3) पुलिस एक्ट अधिनियम के तहत नोटिस 06 नोटिस चालान जारी अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत हेतु बताया गया। अतिक्रमण कार्यवाही के दौरान यातायात थाना के साथ सहयोगी नगर पालिका की टीम द्वारा नगर पालिका एक्ट के तहत कुल 05 दुकानदारों पर चालानी कार्यवाही कर 5800 रुपये चालानी राशि बसूल की गई एवं थाना यातायात द्वारा मुख्यक्षेत्र यातायात अतिक्रमण कार्यवाही क्षेत्र में पी.ए. सिस्टम के माध्यम से मार्ग पर अवस्थित दुकानों एवं हाथ ठेले धारकों को यातायात नियमों के उल्लघंन न करनें हेतु समझाईश दी गई।
थाना यातायात शिवपुरी के द्वारा सभी से मुख्यक्षेत्र अवस्थित दुकानदारों एवं हाथ ठेले मालिकों से यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने एवं यातायात व्यवस्थितकरण में सहयोग प्रदान करेगे।लगातार हो कारवाई तो बने बात
शहर में ट्रैफिक इंचार्ज रणवीर यादव के तबादले के बाद लंबे अरसे बाद कारवाई अंजाम दी गई। कोर्ट रोड पर जरूर कुछ दिन पहले नए अधिकारी धनंजय शर्मा ने कारवाई की थीलेकिन अब प्रतिदिन रात को सात बजे के बाद कोर्ट रोड पर ठेके बीच सड़क पर फल और सब्जी बेचने लगते हैं। जिससे वाहन निकलना मुश्किल हो जाता हैं। ठीक इसी तरह गांधी चोक रणवीर यादव के समय से ही ला इलाज हैं और सब्जी, फलों के ठेले सड़क घेरे रहते हैं।
इधर सहायता केंद्र पर भज्जू नमकीन के सामने भी हालत खराब हैं। जबकि माधव चोक पर तोता लस्सी कॉर्नर पर भी ट्रैफिक के चलने के काबिल नहीं रहता।
14 नंबर कोठी पर सड़क घेरकर व्यापार
फिजिकल पर कब चलेगी मुहिम
फिजिकल पर सड़क तो छोड़िए सरकारी स्थानों पर अस्थाई अतिक्रमण ने पैर पसार लिए हैं जिससे दिन से लेकर रात तक ट्रैफिक जाम के हालात रहते हैं। नपा को दल बल के साथ अतिक्रमण हटाने होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें