Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: एसपी अमन सिंह के निर्देश पर कोतवाली टीआई रोहित दुबे की टीम ने दो लाख की स्मैक, 15 हजार की शराब के साथ 13 लाख की कार जब्त की

रविवार, 26 मई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। एसपी अमन सिंह के निर्देश पर 
कोतवाली पुलिस व्दारा अवैध मानक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 22 ग्राम स्मैक कुल कीमती 02 लाख 20 हजार रूपये जप्त की। साथ ही 15 हजार की शराब, 13 लाख कीमत की कार से जब्त की हैं। टी आई रोहित दुबे ने बताया की
एसपी जिला शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड द्वारा जिले में शाति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अवैध हथियार, अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक  श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गर्दशन में कोतवाली टीआई रोहित दुबे व्दारा टीम गठित की गयी टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की होटल ग्रीन व्यू के पास में दो व्यक्ति स्मैक बेचने की फिराक में खड़े हैं। टीम व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आज दिनांक
26.05.24 को होटल ग्रीन व्यू फोरेस्ट नाके के पास शिवपुरी पर दविश दी तो वहां दो व्यक्ति मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के दिखे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ कर तलाशी ली तो उनके पास 14 एवं 8 ग्राम स्मैक कुल कीमत 02 लाख 20 हजार रूपये की मिली जिसे जप्त की एवं आरोपीगण के विरुध्द एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/21 के तहत कार्यवाही की गयी एवं आरोपीगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। आरोपी का एक साथी जो कि मुख्य आरोपी है जिसके संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।
सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, उनि. दीपक पालिया,
उनि सुमित शर्मा, प्रआर0 374 गजेन्द्र सिंह परिहार, आर. 631 अजय यादव आर. 265 देवेन्द्र रावत,आर. 767 अजीत सिंह, आर. 248 भोले सिंह राजावत, आर. 997 सुमित सेंगर की विशेष भूमिका रही।
केस - 2
कोतवाली पुलिस व्दारा बडी कार्यवाही करते हुए 150 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमत 15000 रु. मय चार पहिया वाहन सोनेटकार कीमती 13 लाख रूपये जप्त की
एसपी श्री अमन सिंह राठौड द्वारा जिले में शाति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अवैध हथियार, अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक  श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गर्दशन में कोतवाली टीआई रोहित दुबे व्दारा टीम गठित की गयी टीम व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 25.05.24 को मुखविरों की सूचना पर से होटल ग्रीन व्यू के पास फतेहपुर शिवपुरी पर कार्यवाही करते हुये एक किया सोनेट चार पहिया वाहन कीमत करीब 13 लाख रूपये एवं हाथभट्टी की बनी कच्ची शराब करीबन 150
लीटर कीमत 15000रु. की जप्त की एवं आरोपी के विरुध्द आवकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही की गयी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है आरोपी पर पूर्व में भी अवैध मादक पदार्थ व मारपीट के अपराध दर्ज है। आरोपी आपराधिक किस्म का है एवं वारदाद करने के लिये नये नये तरीके ढूडता है एवं पुलिस को चकमा देने का आदि है पुलिस द्वारा आरोपी से संबंधित अन्य पहलुओं एवं उसकी संपत्ति के संबंध में जाच की जा रही है एवं प्रकरण में उसका एक अन्य साथी भी आरोपी है जिसकी तलाश की जा रही है।
सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, उनि सुमित शर्मा प्रआर0 562 जानकीलाल, प्रआर. 649 प्रमोद वर्मा आर. 187 अशोक रावत की विशेष भूमिका रही।
एसपी अमन सिंह शुक्रिया आपका, बड़े आसामी पकड़े आपकी टीम ने
एसपी अमन सिंह और उनकी टीम को इस बात के लिए बधाई की जिले में लाई जाने वाली स्मैक के बड़े सौदागर पुलिस ने दबोचे हैं। भले ही एक बड़े सौदागर के पास शराब मिली लेकिन वह स्मैक का बड़ा सौदागर बताया जाता रहा हैं। इधर उसके राइट हैंड भी स्मैक के साथ कोतवाली पुलिस ने धर दबोचे हैं। उम्मीद हैं की जिले के युवा किसी हद तक स्मैक के नशे से निजात पा सकेंगे। अभी तक छोटी मछलियां पकड़ी जाती थी लेकिन एसपी अमन की टीम मोटे मगरमच्छ दबोच रही हैं। 
















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129