* नवागत् डीन ने किया शिविर का शुभारंभ
शिवपुरी 29 मई 2024। भारतीय रेडक्रास सोसायटी एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं सर्जरी हेतु चिन्हाकन शिविर के प्रथम दिवस 17 नौनिहाल सर्जरी हेतु चिन्हाकित किए गए जिनमें से 05 बच्चे तत्काल सर्जरी हेतु भोपाल के लाहोटी हाॅस्पीटल रवाना कर दिए गए। शिविर का शुभारंभ नवागत् डीन डाॅ डी. परमहंस द्वारा किया गया। इस अवसर सीएमएचओ डाॅ पवन जैन, दीवान अरविंद लाल, आलोक एम इन्दौरिया, समीर गांधी अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की श्रृंखला में भारतीय रेडक्रास सोसयटी एवं लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा प्रथम दो दिवसीय शिविर का आयोजन 29 व 30 मई 2024 को किया गया है। इस शिविर का ाुभारंभ नवागत् डीन डाॅ डी परमहंस द्वारा किया । इस अवसर पर उनका स्वागत् भारतीय रेडक्रास सोसायटी के चेयरमेन दीवान अरविंद लाल जी , बाईस चेयमेन आलोक एम इन्दौरिया, उपाध्यक्ष एवं सीएमएचओ डाॅ पवन जैन, सचिव समीर गांधी, आरबीएसके चिकित्सक डाॅ सुधा पटेल द्वारा किया गया। तद्उपरांत श्री इन्दौरिया ने सभी अतिथियों का रेडक्रास सोसायटी के पुनीत पावन कार्य में सहयोग और मार्गदर्शन के लिए धन्यबाद ज्ञापित किया।
रेडक्रास सोसायटी के स्वास्थ्य परीक्षण एवं सर्जरी हेतु चिन्हाकन शिविर में कटे होंट एवं तालू, बर्न कोंटेक्चर, हर्निया, पथरी, अनपरफोनेट एनस के रोगियों का परीक्षण एवं उपचार के लिए बुलाया गया था। जिसमें 17 बच्चों ने हर्निया, कमर में गांठ, आंख का कासिनोमा, सर में गांठ, सीने में गांठ, अनपरफोनेट एनस, कटे होट व तालू, के बच्चों ने पंजीयन कराया । अधिकांश बच्चे पूर्व से ही स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा परीक्षण कर लाए गए थे इसलिए सभी बच्चों का चयन सर्जरी के लिए किया गया। चिन्हाकित बच्चों में से कई बच्चों की सर्जरी जिला स्तर पर ही डाॅ पंकज गुप्ता द्वारा की जावेगीं तथा कई बच्चे शासन द्वारा मान्यता प्राप्त भोपाल के लाहोटी हाॅस्टपील रैफर किए गए। इनमें से 5 बच्चों को तत्काल सर्जरी के लिए निःशुल्क वाहन उपलब्ध कराकर भेज दिया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें