शिवपुरी। जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स अध्यक्ष जेसी वैष्णवी पाराशर को स्पीचक्राफ्ट स्टार 2024 अवार्ड प्रदान किया गया है। 03 मई से जेसीआई में मंडल 6 द्वारा स्पीच क्राफ्ट ट्रेनिंग का आयोजन भोपाल में कराया गया जिसमें जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स की अध्यक्ष जेसी वैष्णवी पाराशर ने अपनी भागीदारी दी। यह कार्यक्रम भोपाल में तीन दिनों तक चला इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में जेसीआई इंडिया के नेशनल ट्रेनर्स जेसी आभा सिकरी जी, जेसी अंजलि बत्रा जी, जेसी अतुल अग्रवाल जी ने सभी प्रतिभागियों को स्पीच क्राफ्ट का प्रशिक्षण दिया जिसमें सिखाया था कि हम कैसे एक अच्छे वक्ता बन सकते हैं। और सभी को बेहतरीन प्रशिक्षण दिया| इस तीन दिवसिए कार्यक्रम में ट्रेनर्स द्वारा कई ऐसी एक्टिविटीज़ पार्टिसिपेंट्स को करायी जो की एक अच्छे वक्ता बनने में काफ़ी मददगार रही| इस कार्यक्रम के अंतिम दिन 05 मई को प्रतिभागियों को उनकी प्रतिभा और सीखने के जज्बे को सराहते हुए सभी को पुरस्कृत भी किया गया जिसके चलते जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स की अध्यक्ष वैष्णवी पाराशर को स्पीच क्राफ्ट स्टार 2024 टैग से सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें