Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: पहले मांगी लिफ्ट फिर इरादे किए लूट के जाहिर, ओवर ब्रिज पर 21 अप्रैल को गुना के सब इंजीनियर संजेश कुशवाह को गोली मारने वाले तीन आरोपी दबोचे, सगे रिश्तेदार हैं तीनों, केंद्र में प्रेमिका

मंगलवार, 14 मई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। सड़क पर किसी अनजान को लिफ्ट देना अक्सर भारी पड़ता आया हैं फिर भी कुछ अच्छे इंसान इंसानियत निभाने के फेर में जान तक गवां देते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ था गुना के उस सब इंजीनियर के साथ जिसने राहगीर बनाम लुटेरों को अपनी कार में पनाह देने की भूल की थी और बदले में
लूट के लिए सब इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में एसपी अमन सिंह की बदरवास पुलिस ने 3 आरोपी गिरफ्तार किए हैं, इनका सरगना प्रेमिका की इच्छा पूरी करने के लिए कार सवार को लूटने की बात कह रहा हैं। 
जानकारी के अनुसार शिवपुरी के बरखेड़ा खुर्द के ओवर ब्रिज पर 21 अप्रैल को गुना के सब इंजीनियर संजेश कुशवाह की गोली मारकर हत्या के मामले में बदरवास पुलिस ने मंगलवार को तीन अरोपियों को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों ने इंजीनियर से लिफ्ट ली और फिर लूट के इरादे से उसकी हत्या कर दी। मुख्य आरोपी ने प्रेमिका की इच्छा पूरी करने के लिए वारदात को अंजाम दिया था।
गुना शहर के शिवपुरम कॉलोनी निवासी संजेश पुत्र परमाल सिंह कुशवाह (33) पेशे से इंजीनियर थे। वे साथी बिल्डर के साथ जमीन की खरीद-बिक्री भी करते थे। 21 अप्रैल को संजेश कार से बदरवास में जमीन नपवाने का कहकर घर से निकला था। रविवार देर शाम उसका शव बरखेड़ा खुर्द के ओवर ब्रिज पर मिला। उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी। संजेश की कार पुलिस ने बामौर गांव से बरामद की थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। 
लिफ्ट मांगने के वहाने कर दी थी संजेश की ह्त्या 
हत्याकांड में लुकवासा चौकी क्षेत्र उकावल गांव निवासी अभिषेक पुत्र मुकेश रघुवंशी (22), विवेक उर्फ राम अवतार पुत्र बृजेश रघुवंशी (22) और अभिषेक उर्फ भूरा पुत्र रामवीर सिंह रघुवंशी (21) दोनों निवासी बमूरिया गांव, जिला गुना निवासी शामिल हैं। तीनों आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं।
आरोपियों ने बताया कि तीनों ने पैसों के लिए किडनैपिंग की प्लानिंग की थी। उनका प्लान था कि लिफ्ट के बहाने अकेले कार सवार को रोकेंगे और लूट करेंगे। रविवार को पाटई गांव के पास बाइक से आए और अभिषेक हाईवे पर लिफ्ट मांगने खड़ा हो गया। विवेक उर्फ राम अवतार उससे पहले खड़ा हो गया और कार सवारों के बारे में जानकारी देने लगा।
संजेश कार से गुना की ओर जा रहा था।
विवेक के बताने पर अभिषेक ने हाईवे पर खड़े होकर संजेश से लिफ्ट मांगी। कार के रुकते ही तीनों उसमें सवार हो गए। कार आगे बढ़ी तो अभिषेक ने संजेश पर पिस्टल तान दी। उन्होंने संजेश को पिछली सीट पर बैठने को कहा। बदरवास थाना क्षेत्र के बरखेड़ा खुर्द के ओवर ब्रिज पर संजेश ने कार से उतरकर भागने का प्रयास किया। इस पर अभिषेक ने संजेश में पीछे से गोली मार दी। कार बामौर गांव में छोड़कर वे फरार हो गए।
प्रेमिका की चाह को पूरा करने रची साजिश
अभिषेक रघुवंशी का एक लड़की ने अफेयर चल रहा था। लड़की शादी के बाद गांव में नहीं रहना चाहती थी। उसकी इच्छा पूरी करने के लिए वह कोलारस कस्बे में आलीशान मकान और कार खरीदना चाहता था। प्रेमिका के इसी सपने को पूरा करने के लिए अभिषेक ने गुना के रहने अपने दो रिश्तेदारों के साथ मिलकर साजिश रची थी।
लूटने के लिए खरीदी 25 हजार की पिस्टल
तीनों ने मिलकर 25 हजार रुपए की पिस्टल और तीन हजार रुपए के कारतूस खरीदे थे, जिससे संजेश की हत्या कर दी गई। बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान ने बताया कि घटना का खुलासा करने में काफी दिनों तक लगातार हाईवे की सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। जहां घटना के दिन उक्त आरोपियों को कभी एक साथ तो कभी अलग-अलग देखा गया। उकावल के रहने वाले अभिषेक रघुवंशी को राउंडअप किया।














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129