शिवपुरी। क्षत्रिय बन्धु महान योद्धा, परम् प्रतापी महाराणा प्रताप जी का जन्मोत्सव 22 मई को धूमधाम से मनाने जा रहे हैं। क्षत्रिय कुलभूषण महाराणा प्रताप जी का अदम्य साहस और वीरता सभी को प्रेरित करती है कि हम भी मातृभूमि की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहें। उनकी जयंती पर हम सभी उनके आदर्शों को सम्मानित करते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लेने हेतु महाराणा प्रताप चौक पर एकत्रित होकर पूजा अर्चना उपरांत एक विशाल शोभायात्रा के रूप में उनका जन्म उत्सव मनाएंगे!
आप सबसे अनुरोध है कि निश्चित समय और स्थान पर उपस्थित होकर महाराणा प्रताप जी के जन्मोत्सव को सफल बनाने का कष्ट करें।कार्यक्रम में वरिष्ठ जनों के साथ साथ युवा तरुणाई एवं सम्माननीय मातृशक्तिया से भी बड़ी संख्या में उपस्थित होने की अपील की जाती है। दिनांक -22 मई 2024, समय-सायं 4:00 बजे, स्थान-महाराणा प्रताप चोक, झांसी तिराहा, शिवपुरी।
इन मार्गों से होकर निकलेगी शोभा यात्रा
भव्य शोभायात्रा का मार्ग इस प्रकार हैं। महाराणा प्रताप चोक झांसी तिराहे से प्रारम्भ होकर गुरुद्वारा, राजेश्वरी रोड, अस्पताल चौराहा, कोर्ट रोड, माधव चोक से वापसी महाराणा प्रताप चोक तक जाएगी।
आयोजक समस्त क्षत्रिय समाज जिला शिवपुरी। कृपया व्यक्तिगत आमंत्रण की प्रतीक्षा न करते हुये इष्ट मित्रो, बन्धु-बांधवों सहित अवश्य पधारिये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें