शिवपुरी। प्राचीन और ऐतिहासिक श्री सिद्धेश्वर बाणगंगा शिवपुरी मेले में सांस्कृतिक आयोजन के क्रम में 25 मई 2024 शनिवार को रात्रि 7 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश भर ख्यातिनाम कवि कविता पाठ कर श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन करेंगे।
इस बार के कवि सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय कवियित्री डॉ कविता किरण फालना राजस्थान अपनी हास्य कविताओं से पूरे देश में प्रख्यात 10 वर्षीय कवि बाल कवि वेद पस्तोर टीकमगढ़, वीर रस के ओजस्वी कवि देवेंद्र आग, फिल्मी गीतकार बाबू गीतेश्वर आष्टा, वाह भई वाह फेम हास्य कवि डालचंद्र मनमौजी, शिवपुरी की अंजली गुप्ता, प्रदीप अवस्थी, सौरभ सरस करेरा और व्यंग कवि आशीष पटेरिया अपनी अपनी प्रस्तुति देंगे।कवि सम्मेलन का संचालन सूत्रधार ओज कवि आशुतोष ओज करेंगे। सभी विधाओं के कवि भरपूर मनोरंजन श्रोताओं का इस अवसर पर करेंगे।सभी साहित्य प्रेमियों कवि रसिकों से नियत समय पर पहुचने का आग्रह मेला सांस्कृतिक समिति ने किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें