शिवपुरी। समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्यl टोपे के द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन रविवार 26 मई को किया जा रहा है।
जिसमें 2 ग्रुप के बच्चे (5 से 7 वर्ष), और (8 से 14वर्ष) के बालक और बालिका भाग ले सकते हैं । पंजीयन के लिए अंतिम दिन कल 24 मई निर्धारित की गई है। संस्था के अध्यक्ष अशोक जैन एवं सचिव राजकृष्ण गौङ ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया है कि रोलर स्केटिंग की प्रतिभाओं को आगे लाने और उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए यह प्रतियोगिता अलग अलग वर्गो में आयोजित की जा रही है जिसमे भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र और मैडल तथा विजेता उपविजेता को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बच्चो को ₹50 फीस जमा करनी होगी तथा एक फॉर्म अभिभावक की सहमति सहित25मई तक अपने अभिभावको की आज्ञा के साथ जमा करना होगा। प्रतियोगिता 26मई रविवार को सुबह 6:00 बजे से दो बत्ती चौराहे पर आयोजित की जावेगी ।इस कार्यक्रम के संयोजक नीरज जैन है।
प्रतियोगिता के फॉर्म संस्था के
नीरज जैन 9525488800,
कपिल भाटिया 9406981399,

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें