शिवपुरी। जिले के सरकारी प्राथमिक ,माध्यमिक स्कूलों से लेकर हायर सेकेण्डरी स्कूलों के 2728 शाला प्रभारियों से कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, सीईओ जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी सहित जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड व डीपीसी विवेक श्रीवास्तव 9 मई से विकासखंड बार वन-टू-वन चर्चा करेंगे। यह चरणबद्ध कार्यक्रम 9 से 17 मई तक विकासखंड मुख्यालयों पर आयोजित होने जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने बताया कि इस बैठक में सभी शाला प्रभारियों को परीक्षा परिणाम सहित अन्य समस्त जानकारी तथा आगामी कार्य योजना के साथ उपस्थित होना है।
9 को शिवपुरी तो 17 को खनियाधाना में बैठक
परीक्षा परिणाम सहित अन्य बिंदुओं पर प्रशासनिक व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा के लिए जो शेड्यूल निर्धारित किया है उसके अनुसार 9 मई को 11 बजे शिवपुरी विकासखंड के 343 प्रभारियों की बैठक गीता पब्लिक स्कूल में, 9 मई को ही पोहरी के रूकमणि मैरिज गार्डन में दोपहर 2 बजे 357 प्रभारियों की बैठक आयोजित होगी, जबकि 14 मई को कोलारस के स्वागत मैरिज गार्डन में 11 बजे 296 व बदरवास के माडल स्कूल में दोपहर 2 बजे 289 प्रभारियों की बैठक होगी। वहीं 15 मई को नरवर के सिद्धि विनायक महाविद्यालय बजे दोपहर 11 बजे 279 व करैरा के रामराजा गार्डन में दोपहर 2 बजे 301 तथा 16 मई को पिछोर के सरस्वती शिशु मंदिर में दोपहर 11 बजे 370 प्रभारियों के साथ बैठक होनी है। 17 मई को खनियाधाना के नंदीश्वर स्कूल में पहले चरण में 11 बजे 250 व दूसरे चरण में दोपहर 1 बजे 243 शाला प्रभारियों की बैठक होगी। इस तरह 9 से 17 मई तक जिले भर के 2728 स्कूलों के प्रभारियों से अधिकारी रूबरू होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें