शिवपुरी। इंदिरा गांधी शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार दिनांक 30 मई 2024 को दोपहर 12 बजे से "उच्च शिक्षा में उद्यमिता और नवाचार " विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस वेबिनार के संयोजक डॉ.एस.एस. खण्डेलवाल ने बताया कि इस वेबिनार के मुख्य संरक्षक डॉ. के. रत्नम, अतिरिक्त संचालक ग्वालियर चम्बल संभाग, संरक्षक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एन.के.जैन ऑनलाइन जुड़कर अपना उदबोधन देंगे। इस वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. प्रवीण भार्गव, परीक्षा नियंत्रक कोटा विश्वविद्यालय कोटा, डॉ. नारायण लाल हेड़ा, सह आचार्य भौतिक विज्ञान कोटा विश्वविद्यालय कोटा तथा डॉ.जी.पी. शर्मा विभागाध्यक्ष वाणिज्य शासकीय पीजी महाविद्यालय शिवपुरी ऑनलाइन भागीदारी करेगें।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एन.के. जैन, वेबिनार संयोजक डॉ. एस.एस. खण्डेलवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि बेविनार के आयोजन हेतु तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें