पिछले कई महीनों में पशु रक्षक संघ समिति ने एक नए अंदाज मैं अपनी एक नई पहचान बना ली है । पशुओं को किसी भी तरह की परेशानी हो या समस्या हो पशु रक्षक संघ के पदाधिकारी और सदस्यों द्वारा उसे हर स्थिति से बाहर निकाल कर उसे उपचार देते आ रहे हैं।
संघ द्वारा पशु रक्षा के लिए बड़ा काम किया जा रहा है जो भी पशु घायल है, चोटिल हो जाता है उसे बचाने के लिए शासकीय अमला पहुंचे या न पहुंचे, पशु रक्षक संघ के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचकर पशु सेवा करते हैं।
लगातार पिछले 3 वर्षों से संघ का नेतृत्व कर रहे ललित गर्ग व उनके साथी मोहित धाकड़ शहर की युवा पीढ़ी के लिए एक शानदार मिसाल बन चुके हैं, शहर वासियों को गर्व है पूरी पशु रक्षक संघ की टीम के ऊपर और ऐसे युवाओं पर जो इन बेजुबान आवारा पशुओं के लिए हर प्रयास कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें