बैराड़। शिवपुरी जिले के बैराड़ उप तहसील के अंतर्गत 31 मई को भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष मैं आज 31 मई को शाम 5: 00 बजे से चल समारोह कलश यात्रा निकाली जाएगी। ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रदीप त्रिवेदी, राजेंद्र पिपलौदा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बर्ष भी भगवान परशुराम जी का चल समारोह एवं कलश यात्रा बैराड़ के ब्राह्मण समाज द्वारा आज शाम 5 बजे से नया बस स्टेन्ड बैराड़ से प्रारंभ होकर बाजार में थाने के सामने होते हुए सनाढ्य ब्राह्मण धर्मशाल पहुॅचेगी वहाँ पर पूजा अर्चना एवं आरती समाज द्वारा की जावेगी कार्य क्रम के पश्चात शाम 7 बजे व्यास कोठी गार्डन पर सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज का स्वरूचि भोज ब्राह्मण समाज बैराड़ द्वारा व्यवस्था की गई है, ब्राह्मण समान से अनुरोध है कि आज भगवान परशुराम जी के चल समारोह में अधिक से अधिक संख्या उपस्थिति होने का अनुरोध है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें