योगी बाबा की सभा अशोक नगर में
इसी क्रम में अशोक नगर में 4 मई को सुबह 10.40 बजे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की विशाल आमसभा होने जा रही हैं। सुभाषगंज अशोक नगर में उनकी आमसभा होगी। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया मोजूद रहेंगे। इसके बाद सिंधिया प्रस्थान कर सिघोंन आयेंगे जहां नुक्कड़ सभा लेने के बाद 2.45 पर गुना आयेंगे।
सीएम यादव गुना में लेंगे आमसभा
जिसके बाद 3.35 बजे प्रदेश के सीएम डॉक्टर मोहन यादव गुना में आमसभा करेंगे। जिसमें सिंधिया और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मोजूद रहेंगे।
5 को सीएम यादव की मुंगावली में आमसभा
5 मई को सीएम मोहन यादव की आमसभा नगर परिषद मुंगावली में दोपहर 12 बजे होगी। इसके बाद सिंधिया शिवपुरी आकर रात को वर्चुअल बैठक लेंगे।
यादव, धाकड़ वोटों का ध्रुवीकरण
इन सभाओं को लेकर जानकारों का कहना हैं की यादव, धाकड़ बाहुल्य गुना लोकसभा सीट पर वोटों का शिकंजा कसने बीजेपी पूरी ताकत झोंक रही हैं। प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव के लिए भी ये उनके भविष्य से जुड़ा सवाल माना जा रहा है। तो वहीं दिल्ली जाने तैयार पूर्व सीएम शिवराज भी उक्त इलाके में कई सभाएं ले चुके हैं। खेर ये जानकारों की अपनी राय है और इसकी हकीकत देखने के लिए समय का इंतजार करना पड़ेगा!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें