शिवपुरी, 24 मई 2024। लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 4 जून को मतगणना होगी। यहां शिवपुरी में जिला मुख्यालय पर शासकीय पीजी कॉलेज में मतगणना होगी। जिसमें ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में शामिल शिवपुरी जिले के 2 विधानसभा क्षेत्रों करैरा और पोहरी की मतगणना तथा गुना संसदीय क्षेत्र में शामिल शिवपुरी जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों शिवपुरी, पिछोर और कोलारस शामिल है। मतगणना 4 जून को प्रातः 8 बजे से शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में होगी।
मतगणना शुरू होने से पहले प्रातः 7 बजे प्रत्याशियों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं की मौजूदगी में सभी विधानसभा क्षेत्रों के ईव्हीएम स्ट्रांग रूम खोले जाएँगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी ने सभी प्रत्याशियों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को सूचित किया है कि वे निर्धारित स्थल एवं तिथि को प्रातः 6.45 बजे अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें