
धमाका न्यूज: होटल पर परिवार सहित डिनर करने गए फर्नीचर व्यवसाई, पीछे से 40 लाख की चोरी
शिवपुरी। करैरा के फर्नीचर व्यवसाई गणेशदत्त नगरिया के घर 40 लाख की चोरी की खबर हैं। जिस दौरान उनका परिवार होटल में खाना खाने गया था उसी दौरान छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने नगदी सहित सोना चाँदी पर हाथ साफ कर डाला। घटना करैरा थाना क्षेत्र के कॉलेज रोड की है। जब वे घर पहुंचे तो आकाश पुत्र गणेश दत्त नगरिया उम्र 31 वर्ष नि. कालेज के सामने करैरा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की मेरा फर्नीचर का धंधा है कल रात करीवन 9 बजे मैं व मेरी मां मिथलेश, पिता गणेशदत, पवी आकाक्षा, भाई विकाश द हवेली रिसोर्ट होटल नया अमोला पर खाना खाने के लिए गये थे। घर पर कोई नहीं या करीवन 10.10 बजे खाना खाकर अपने घर आये तो देखा मेरे तीसरे मंजिल के कमरे का ताला टूटा पड़ा है। मैने कमरे के अन्दर जाकर देखा तो कमरे में रखी तीन अलमारी खुली हुयी मिली उनके लॉकर टूटे थे मैने अलमारियों में रखा सामान चैक किया तो मेरे जेवरात विछुआ सोने का डायमंड का नेकलेस, डायमंड के कान के फूल, डायमंड की अंगूठी, सोने की लौग, हार, सोने का छोटा हार, दो कंगन सोने के, 3 चूड़ी सोने की, एक जोडी कान के सोने के सुई धागा, 5 चादी के सिक्के, 5 जोडी चांदी की पायले, 02 अंगूठी सोने की एवं हमारी दुकान के रूपये नहीं मिले। दुकान के रूपये की लिस्ट बाद में दूंगा। कोई अगर चोर रात्रि में मेरी तथा मेरे परिवार की अनुपस्थिति में घर में घुसकर ताला लौड़कर चोरी कर ले गया है सो सूचना देता हूं कार्यवाही की जायें।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें