एसपी, एसडीएम, तहसील सब जगह लगाई गुहार
उक्त मामले में पीड़ित ने एसपी, एसडीएम, से लेकर अन्य जगह आवेदन देकर भूमि खाली कराने की गुहार लगाई हैं। जिसमें लिखा हैं की
विषय :- नौकर द्वारा जमीन पर बलपूर्वक किये गये कब्जे को हटवाने के सन्दर्भ में अनुनय पत्र।
महोदय,
विषयान्तर्गत अनुनय इस प्रकार से है कि मैं आवेदक श्रीमती निधि शर्मा पत्नी श्री अखिल शर्मा एवं डॉ. शिवेन्द्र शर्मा पुत्र स्व. श्री आर.डी. शर्मा जिनकी भूमि ग्राम रातोर फोरलाइन बाईपास पर 5 बीघा है। साक्ष्य हेतु जमीन के दस्तावेज संलग्न है। ये जमीन मेरी माताजी एवं मेरी सासु माँ द्वारा 01 वर्ष 10 माह पूर्व रजिस्ट्री कराई गई। उक्त जमीन की देखरेख हेतु कमल पाल पुत्र स्व. श्री तुलसीराम पाल एवं पूरन पाल पुत्र स्व. श्री तुलसीराम पाल एवं देवेन्द्र पाल पुत्र स्व. श्री तुलसीराम पाल को कहा गया था परन्तु इनकी गतिविधियों को देखते हुये 1 माह पूर्व किसी अन्य को देख रख करने हेतु जमीन को छोड़ने हेतु कहा इसके ऐवज में उक्त व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी एवं कहा कि इस जमीन को हम खाली नहीं करेंगे आपके द्वारा जो भी कार्यवाही करना हो करो उक्त जमीन पर विभिन्न प्रकार के व्यवसायिक कार्य जैसे दूध डेयरी पाल, ठेकेदारी, मशीनों को किराये पर देना का संचालन करने के साथ 2 अन्य अनैतिक गतिविधियों जैसे आपराधी किस्म के व्यक्तियों को शरण देना इसके अतिरिक्त अवगत करवाना है कि जैसे ही हमको उक्त गतिविधियों की जानकारी हुई हमने उक्त भूमि को छोड़ने को कहा इसके द्वारा हमारे स्वामित्व की भूमि पर नियम विरूद्ध तरीके से हमारी अनुपस्थिति में चारों तरफ 30-30 फीट की रोड़ बलपूर्वक डलवाई गई विरोध दर्जकरने पर इसके द्वारा अपराधी किस्म के लोगों का जमावड़ा किया हुआ है। इसके भय से हम अपनी भूमि पर नहीं पा जा रहे हैं क्योंकि ये व्यक्ति कभी भी जानलेवा हमला कर सकते हैं।
हमारे द्वारा चौकीदार को रहने हेतु जिस आवास का निर्माण किया था उसमें ये परिवार सहित निवासरत है। अतः श्रीमान जी से निवेद है कि किसी भी अन्य गंभीर घटना घटने से पूर्व उक्त भूमि पर से अवैध कब्जा हटवाया जाये ताकि हम अपनी जमीन पर खेती व अन्य कोई कार्य कर सकें। हमारी जमीन के सर्वे नं. 79/2, 117/3, 72/2 शिवेन्द्र शर्मा के नाम एवं 79/2, 115, 116/2 निधि शर्मा के नाम पर है।
आरोपीगण उक्त भूमि पर ऐन-केन प्रकार का निर्माण कार्य करने को प्रयासरत् हैं एवं आरोपीगणों द्वारा बिना प्रशासनिक अनुमति के उक्त भूमि पर 30-30 फीट की दो रोड़ों का बलपूर्वक निर्माण करा दिया गया है।
अतः अनुरोध है कि प्रार्थी को आवश्यक वैधानिक मद्द प्रदान करने की कृपा करें।
सविनय,
संलग्न :- 1. रजिस्ट्री की छायाप्रति । 2. खसरा खतौनी की नकल। दिनांक : 30/5/2024
आवेदिका निधि शर्मा

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें