• दिनांक-06/05/24 की प्रातः 06.00 बजे से यातायात व्यवस्था
01. नो-व्हीकल झोन दिनांक 06/05/24 को मतदान दल रवाना होने के समय प्रातः 06.00 बजे से परशराम चौराहा से लेकर दो बत्ती चौराहा तक मतदान दलों लाने-लेजाने में लगी बसों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों के लिए एवं आम नागरिकों के लिए प्रतिबंधित रहेगा इसी प्रकार शिवमंदिर से लेकर टीवी टावर तक पीजी कॉलेज के सामने वाला रास्ता सभी प्रकार के वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा।
02. पार्किंग-अ मतदान में लगे सभी प्रकार के अधिकारी/कर्मचारियों के वाहन जो शहर तरफ से अथवा करौंदी सम्मेल से फिजीकल कॉलेज की तरफ आयेंगे वे वाहन परशुराम चौराहा के पास फिजीकल कॉलेज गेट क्र.01 के पास बास्केट बॉल ग्राउंड के सामने स्थित स्थान पर पार्क किये जायेंगे।
- पार्किंग-ब करैरा-पिछोर तरफ से मतदान में लगे अधिकारी/कर्मचारी जो दो बत्ती से करौंदी सम्मेल होकर ड्यूटी हेतु आयेंगे। वे अपने वाहन पी.जी. कॉलेज के पास में स्थित छात्रावास पार्किंग में अपने वाहन पार्क करेंगे।
* पार्किंग-स करैरा-पिछोर तरफ से मतदान में लगे अधिकारी/कर्मचारी जो दो बत्ती से करौंदी सम्मेल होकर ड्यूटी हेतु आयेंगे। वे अपने वाहन मोहनी सागर के आवसीय परिसर पार्किंग मे अपने वाहन पार्क करेंगे।
दिनांक-07/05/24 की शाम 04.00 बजे से यातायात व्यवस्था-
मतदान समाप्ति के उपरांत मतदान दलों के साथ लगे हुए सभी प्रकार की बसों एवं अन्य वाहन वापसी के लिए निम्मप्रकार के रूट के प्रयोग कर आ सकेंगे-
01. करैरा तरफ से आने वाली बसें सुरवाया फोरलेन से बांकडे मंदिर होकर करबला से होकर दो बत्ती चौराहा से फिजीकल कॉलेज आ सकेंगे एवं मतदान दलों को छोड़ने के पश्चात परशुराम चौराहा होते हुए करौंदी सम्मेल से वापस जा सकेंगे।
02. कोलारस तरफ से आने वाली बसें गुना नाका से आई.टी.आई से ईटरनेश्नल स्टेडियम होते हुए दो बत्ती चौराहा से फिजीकल कॉलेज आ सकेंगे एवं मतदान दलों को छोड़ने के पश्चात परशुराम चौराहा होते हुए करौंदी सम्मेल से वापस जा सकेंगे।
03. पोहरी तरफ से आने वाली बसें पोहरी चौराहा से ग्वालियर नाका से भूत पुलिया से दो बत्ती चौराहा से फिजीकल कॉलेज आ सकेंगे एवं मतदान दलों को छोड़ने के पश्चात परशुराम चौराहा होते हुए करौंदी सम्मेल से वापस जा सकेंगे।
04. सतनवाड़ा तरफ से आने वाली बसें कटमई तिराहा होकर ग्वालियर नाका से भूत पुलिया से दो बत्ती तिराहा से फिजीकल कॉलेज आ सकेंगे एवं मतदान दलों को छोड़ने के पश्चात परशुराम चौराहा होते हुए करौंदी सम्मेल से वापस जा सकेंगे।
• एकांकी मार्ग व्यवस्था यातायात के सुगम प्रवाह हेतु करौंदी सम्मेल से फिजीकल चौराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। उक्त मार्ग का प्रयोग केवल फिजीकल चौराहा से करौंदी सम्मेल करी तरफ जाने वाले वाहनों के उपयोग के लिए किया जा सकेगा।
• नो-व्हीकल झोन- दिनांक 07/05/24 को मतदान दलों की वापसी के होने के समय शाम 04.00 बजे से परशुराम चौराहा से लेकर दो बत्ती चौराहा तक एवं शिवमंदिर से लेकर टीवी टावर तक पीजी कॉलेज के सामने वाले रास्ते नो व्हीकल झोन रहेंगे-

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें