Responsive Ad Slot

Latest

latest

केदारनाथ में हेलिकॉप्टर की खतरनाक लैंडिंग, 6 यात्री थे सवार, ये VIDEO देखकर रूह कांप जाएगी, क्लिक

शनिवार, 25 मई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
Kedarnath Helicopter Emergency landing: केदारनाथ। इन दिनों जिसे देखिए केदारनाथ की यात्रा पर जा रहा है। जब अधिक ट्रैफिक हो तो इंतजाम कम पड़ने लग जाते हैं। मशीनरी की ठीक से देखरेख नहीं हो पाती। कारण कुछ भी सही फिर हादसे होते देर नहीं लगती। बीते रोज सुबह कुछ ऐसा ही हुआ। जब तीर्थ यात्रियों को लेकर जा रहा एक हेलीकॉप्टर रनवे से उड़ने के ठीक बाद में तकनीकी खराबी का शिकार हो गया। हवा में डरावने अंदाज में चक्कर खाने लगा। जो यात्री उसके आते ही उस हेलीकॉप्टर में सवार होने वाले थे वे अपने सर पर हेलीकॉप्टर को चक्कर खाते देख भाग लिए। जबकि पायलेट ने सुझबुझ से किसी तरह उसे रनवे की बजाए घास की तरफ ले जाकर किसी तरह उतारने में सफलता प्राप्त की और उसमें सवार सभी छह लोगों की जान बच गई। 
( देखिए दिल दहलाने वाला वीडियो)
केस्ट्रेल एविएशन कंपनी की उड़ान पर रोक
इधर कल हुए इस हादसे के बाद केदारनाथ धाम में कंपनी के हेलीकॉप्टर उड़ानों पर रोक लगा दी गई है। केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग के बाद ऐक्शन हुआ है। नागरिक उड्डयन विभाग ने जांच पूरी होने तक केस्ट्रेल एविएशन कंपनी की केदारघाटी में उड़ानों पर रोक लगा दी है। ऐसे में तीर्थ यात्रियों की मुश्किलें बढ़ सकतीं हैं।
बता दें की बीते साल भी एक यात्री हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के वक्त पंखे की चपेट में आ गया था जिसकी मौत हो गई थी। वह भी इसी कंपनी का था। तब भी उड़ान रोकी थी।
केदारनाथ क्षेत्र में 14 वर्ष में 10 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाएं
केदारनाथ क्षेत्र में 14 वर्ष में 10 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इन हादसों में 30 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस दौरान जहां सेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर सहित पांच हेलिकॉप्टर क्रैश हुए हैं। वहीं, अन्य में तकनीकी खामियां आई हैं।
*12 जून 2010 को केदारनाथ में हेलिकॉप्टर से जुड़ी पहली दुर्घटना हुई थी। उस समय प्रभातम हेली कंपनी के हैलीपैड पर खड़े हेलिकॉप्टर के पंखे की चपेट में आने से एक युवक की कटकर मौत हो गई थी। मृतक, हेली कंपनी का ही कर्मचारी था।
*वर्ष 2013 की आपदा के बाद केदारनाथ में रेस्क्यू के दौरान 21 जून को एक निजी हेलिकॉप्टर जंगलचट्टी में क्रैश हो गया था, जिसमें पायलट की मौत हो गई थी।
*इस हादसे में चार दिन बाद ही बचाव व सुरक्षा कार्य में लगा भारतीय सेना का एमआई-17 हेलिकॉप्टर हेलिकॉप्टर 25 जून को गौरीकुंड की पहाड़ी से टकराकर क्रैश हो गया था। इस दर्दनाक हादसे में सेना के 20 जवानों की मौत हो गई थी।
*28 जून को केदारनाथ से दो किमी आगे गरुड़चट्टी में एक निजी हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था, जिसमें पायलट व को-पायलट सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी।
*25 मई 2016 में केदारनाथ में गुप्तकाशी के टेक ऑफ करते समय हेलिकॉप्टर का अचानक दरवाजा खुल गया था। हालांकि, सभी यात्री सुरक्षित थे।
*तीन अप्रैल 2018 को केदारनाथ में निर्माण सामग्री ले जा रहा सेना का एमआई-17 हेलिकॉप्टर दो हिस्सों में टूट गया था, लेकिन दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
*13 मई 2019 को केदारनाथ में टेकऑफ करते हुए एक निजी कंपनी के हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने से इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
*18 अक्तूबर को केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरते समय एक निजी हेलिकाॅप्टर क्रैश हो गया था, जिसमें पायलट सहित सात लोगों की मौत हो गई थी।
*23 अप्रैल 2023 को केदारनाथ हेलिपैड पर हेलिकॉप्टर के टेल रोटर की चपेट में आने से यूकाडा के वरिष्ठ वित्त नियंत्रक की मौत हो गई थी।














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129