शिवपुरी, 8 मई 2024। लोक सभा निर्वाचन 2024 के तहत 7 मई को गुना संसदीय सीट के लिए मतदान संपन्न हुआ। शिवपुरी जिले में 68 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि संसदीय क्षेत्र गुना में मतदान 72 प्रतिशत रहा।
संसदीय क्षेत्र 4 गुना की विधानसभा शिवपुरी में 69.31 प्रतिशत, पिछोर में 74.05 प्रतिशत, कोलारस में 70.7, बमोरी में 75.47, गुना में 70.7, अशोकनगर में 74.13, चंदेरी में 73.55, मुंगावली में 72.12 प्रतिशत रहा। जबकि कुल औसत प्रतिशत 72.50 रहा।
शिवपुरी जिले की दो विधानसभा करेरा और पोहरी लोकसभा क्षेत्र ग्वालियर में शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र करैरा में 66.25 एवं पोहरी में 63.55 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया। और इस प्रकार जिले में 68.78 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।
द ग्रेट सिंधिया ने किया ट्वीट
गुना क्षेत्र में बिना किसी कठिनाई के सारी व्यवस्थाओं के साथ शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग का धन्यवाद। इतनी चिलचिलाती धूप में भी लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होकर इसे सफल बनाने का कार्य करने वाले मेरे गुना के हर परिजन एवं समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। यह गुना के हर नागरिक एवं हमारे बूथ कार्यकर्ताओं का उत्साह ही है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हमारे पूरे गुना क्षेत्र का मतदान 72.53% रहा है। लोकतंत्र की नीव को मजबूती प्रदान करती इस भागीदारी हेतु मैं आप समस्त जनता जनार्दन और कार्यकर्ताओं का आभारी हूँ, नतमस्तक हूँ।
#गुना_दिल_से

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें