Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका खास खबर: मामा का धमाका डॉट कॉम की अपील का हुआ व्यापक असर, सुबह 7 से 11 के मध्य सैकड़ों पाठकों ने किया राष्ट्र हित में मतदान, शुक्रिया पाठकों, आपके प्यार, सहयोग से ही है धमाका नंबर वन

मंगलवार, 7 मई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। सुधि पाठकों आपका दिल से धन्यवाद। मामला राष्ट्र प्रेम का था, अपना फर्ज निभाने का था, अपने मताधिकार का था। आप सभी समझदार नागरिक हैं मतदान के लिए जाते भी, लेकिन मामा का धमाका यानी आपके फेवरेट खबरों के स्टेशन से जब हमने अनुरोध किया की सुबह 7 से 11 बजे के बीच मतदान कीजिए तो आपने हमारे इस अनुरोध को स्वीकार किया। वोटिंग की, और सेल्फी लेकर धमाका के वाटसअप 98262 11550 पर भिजवाई। आपको जानकर खुशी होगी। हमारी आशा के विपरीत आपका आपका स्नेह, प्यार धमाका को मिला है। हमारी ताकत आप पाठकों के साथ रहने और आपके विश्वास की ही है। साथ ही हम जिला कलेक्टर रवींद्र कुमार और एसपी अमन सिंह की तरफ से भी आप सभी का शुक्रिया अदा करते हैं की आपने ठीक समय पर बूथ जाकर अपने अमूल्य मत का उपयोग किया। आपने मताधिकार का एक बंधी हुई समय सीमा में उपयोग किया इसके लिए धन्यवाद। सादर सदेव आपका विपिन शुक्ला, एडिटर इन चीफ विपिन शुक्ला मामा। अच्छी और सच्ची खबरों के लिए पढ़ते रहिए मामा का धमाका डॉट कॉम, हमारी लिंक करते रहिए क्लिक mamakadhamaka.com 
साथ ही हमारे ग्रुप से जुड़ने के लिए 9826211550 पर संदेश भेजिए। 
इन सभी पाठकों ने धमाका की पहल पर किया समयबद्ध मतदान
चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव एवम अग्रवाल इलेक्ट्रोनिक्स के व्यवसाई विष्णु अग्रवाल ने अपनी धर्म पत्नी के साथ मतदान किया। लोगों को प्रेरित करने वाले भला खुद कहां पीछे रहते
शहर के जाने माने ट्रेक्टर व्यवसाई घनश्याम सर्राफ ने अपने लाडले बेटे अनुज सर्राफ के साथ जाकर वोट डाला। 
ये युवा तरुनाई हैं अंकित सक्सेना, छोटी उम्र में अपनी गायकी, मंच संचालन से अमिट पहचान बनाई, देश के प्रति फर्ज निभाने में अग्रणी रहते अंकित ने भी किया मतदान।
आपसे मिलिए टाइल्स व्यवसाई अमित गुप्ता आपने भी राष्ट्र हित में धमाका के समयबद्ध मतदान की शर्त मानी और पत्नी के साथ मतदान किया। 
मिलन मोटर्स के मालिक पवन रश्मि विरमानी ने भी मतदान किया फिर सेल्फी भेजी।
आप हैं डॉक्टर सीपी गोयल जी। आपने भी सपरिवार मतदान किया और कहा, पहले मतदान फिर जलपान।
श्री बल्लभ श्रीवास्तव ने अपनी पत्नी सुनीता के साथ सुबह 7 बजे मतदान किया।
उन्होंने धमाका की अपील को देखते हुए ये निर्णय लिया फिर सेल्फी भेजी।
नरवर निवासी श्रीमती पूर्वी धीरज गुप्ता ने भी मतदान कर अपना फर्ज निभाया। 
इंजीनियर हेमंत गौतम - वर्षा गौतम ने भी किया मतदान।

हिमांशु गोहदकर एवम अपेक्षा अपने परिवार के साथ मतदान के बाद सेल्फी लेते हुए। 
राष्ट्र हित में मेरा वोट मेरा अधिकार के तहत संजीव सलूजा ने अपनी पत्नी संध्या सलूजा के साथ मतदान किया।
जिले के सीनियर एडवोकेट संजीव बिलगैया ने अपनी पत्नी के साथ किया मतदान।
-
आप हैं प्रिया जैन जो सीए सोमेश जैन की धर्मपत्नी हैं। आपने भी मतदान किया।
आप हैं जतिन जैन अमिता जैन, धमाका की पहल पर किया मतदान।
हर्ष जैन अनमोल जैन ने भी मतदान किया।पहले किया मतदान फिर सेल्फी ली। 
आप हैं महल कॉलोनी निवासी श्रीमती साधना मंगल, आपने अपने पति के साथ बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।
-
वन कर्मचारी संघ के पदाधिकारी दुर्गा प्रसाद ग्वाल ने भी अपनी पत्नी के साथ सुबह किया मतदान।
प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निसार अहमद ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। 
किराना व्यवसाई हिमांशु अग्रवाल की बेटी प्रियांशी अग्रवाल ने पहली बार मतदान किया।
दीपा देवेंद्र बंसल ने आज सुबह सबसे पहले वोट डाला, ये अपने बूथ के लिए जल्दी निकल गए थे।
आईटीआई के से नि प्राचार्य नितिन मंदसौरवाले  एवम श्रीमती लता मंदसौरवाले ने मतदान किया।
श्रीमती पुष्पा केदार जैमिनी ने भी वोट डालकर सेल्फी ली। 
-
हिमांशु -कृष्णा शर्मा  सहायक ग्रेड 3 
कार्यालय कलक्ट्रेट शिवपुरी ने भी मतदान किया। भाग संख्या 79 (आई टी आई शिवपुरी) लोकसभा गुना शिवपुरी 
आप हैं डॉक्टर संजय शर्मा होम्योपेथ क्लीनिक के इंचार्ज मुकेश भाई, आपने भी अपनी पत्नी के साथ मतदान किया और कहा हमने अपने मत का उपयोग अपने भारत की सेवा के लिए कर दिया है अब आपकी बारी।
राधा रानी सेवा समिति के गौरव गुप्ता अपने माता पिता मोहन मधुर गुप्ता एवम् बहन के साथ वार्ड नं 2 में मतदान करने के बाद प्रसन्न मुद्रा में आपने सभी लोगों से वोट डालने की अपील भी की।
आप हैं Mp33 कैफे की मालिक, आपने स्टाफ सहित
किया फिर मतदान और ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील। 
कोरोना काल में रानू रघुवंशी एक अहम किरदार में थे। ट्रेक्टर में रोग रोधी दवाई लेकर शहर की गली गली ने छिड़काव अपने हाथों से करते थे, यानी की पूरी तरह राष्ट्र प्रेमी रानू रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम ने भी मतदान किया। 
ये हैं करण टी सेंटर के मालिक करण चिडार, आपने अपनी पत्नी के साथ राष्ट्रहित में अपना मतदान किया।
आप हैं सेनेटरी व्यवसाई राजेश सिंघल आपने सपरिवार जाकर वोट डाले। आधी फैमली कुछ देर बाद वोटिंग के लिए पहुंची।
शहर के जानेमाने शिक्षक राजीव श्रीवास्तव ने अपनी पत्नी नीलम श्रीवास्तव के साथ जाकर वोटिंग की फिर ली सेल्फी।
रूबी सोहन बंसल ने कहा मतदान हमारा अधिकार अपने मतदान का उपयोग जरूर करें। फिर ली सेल्फी।
शहर के व्यवसाई राजू राठौर ने भी अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। आप अपने बच्चे को भी साथ लेकर गए।
संतुष्ठि कॉलोनी निवासी विजय चावला ने भी वोट डाला।
जिला पंचायत में सेवारत मनोज नामदेव ने पत्नी जूली नामदेव और पुत्र नमन नामदेव के साथ वोट डाला। नमन का ये पहला वोट देश के नाम।

मतदान के क्रम में राजेश पिंकी गोस्वामी ने भी मतदान किया। 
आप हैं आलय द डिजाइनर की संचालक मनीषा जैन जी, आपने आपने लाडले बेटे और बहू के साथ मतदान किया।
नालंदा अकादमी के संचालक अक्षत बंसल ने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला।
नगर में मंगलम ब्लड ग्रुप का संचालन कर किसी भी रक्त पीड़ित की रक्तदान से मदद करने वाले व्यवसाई अमित खंडेलवाल ने भी धमाका की अपील स्वीकारी और सपरिवार मतदान किया।
आप हैं व्यवसाई प्रदीप जैन। आपने अपनी पत्नी और दोनों बिटिया के साथ जाकर वोटिंग की।

आप हैं जिला उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य एवम
डीपीसी विवेक श्रीवास्तव आपने अपनी पत्नी सपना जी के साथ वोट डाला।
आप हैं सुपरवाइजर अंगूरी देवी आपने भी अपने पति के साथ वोट डाला।
आप हैं जानेमाने शिक्षाविद शिवा पाराशर आपने मां और धर्मपत्नी के साथ सुबह जाकर मतदान किया।
कपड़ा व्यवसाई राजीव निगोती ने पत्नी श्रद्धा निगोती के साथ किया मतदान।

जल संसाधन विभाग के अधिकारी केएन श्रीवास्तव ने अपने मित्र के साथ वार्ड 36 में किया मतदान
इलेक्ट्रोनिक व्यवसाई राजकुमार जैन अंजना जैन वार्ड क्रमांक 4 ने मतदान किया। साथ ही उनके बेटे अरिहंत जैन को पहली बार मौका मिला मतदान करने का।
आप हैं कृष्णकांत भार्गव जो वीटीपी बूथ पर अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे। 
जिला स्वास्थ्य विभाग के कर्तव्य परायण अधिकारी विमल दुबे अपनी शिक्षक पत्नी के साथ मतदान करने गए।
आप हैं केमरे के माहिर पत्रकार ब्रज दुबे आपने भी अपनी धर्मपत्नी के साथ बूथ पर जाकर सबसे पहले वोट डाला।
आप हैं सैनी कृषि अधिकारी ओपी गुप्ता जी, आपने भी मतदान किया।
मध्यांचल बैंक से सेवा निवृत अधिकारी महेंद्र सरोज जैन ने भी मतदान किया। 
ख्यातिनाम महिला चिकित्सक उमा जैन ने अपने पति डॉक्टर दिलीप जैन के साथ जाकर किया मतदान।
स्टेशनरी व्यवसाई सतपाल जैन ने अपनी पत्नी के साथ किया मतदान।

आप हैं विजय सिंघल और उनकी धर्मपत्नी, साथ गए तो बेटी को भी ले गए।
सभी ने मतदान कर राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाया। 
दुग्ध संघ के अधिकारी सुनील शर्मा ने भी मतदान किया। आपने सुबह जल्दी जाकर वोट डाला।
पंडित अजय शंकर भार्गव जी ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ बूथ जाकर सुबह सबसे पहले डाला वोट।
राष्ट्रयज्ञ में हमारा मतदान के नारे के साथ आर्य वीर ने सपरिवार मतदान किया।
रोहित अग्रवाल ने अपनी पत्नी के साथ किया मतदान।
शहर के शू व्यवसाई विरमानी परिवार से राजू विरमानी आपने भी पत्नी के साथ जाकर मतदान किया। 
-
सिंध फोटो डेकोर ने भी सुबह परिवार सहित जाकर वोटिंग की। 
-
आप हैं दौलत राठौर आपने बूथ पर सपत्नीक जाकर मतदान किया। 
लायन संजीव गुप्ता ने अपनी पत्नी रीता गुप्ता के साथ मतदान किया।
आप हैं विजय शर्मा आपने अपने परिवार के साथ मतदान किया और कहा हमने राष्ट्र हित में मतदान किया।
कोरोना के दौरान ट्रॉमा सेंटर की अहम जिमेदार्री निभाने वाले भाई कृष्णा गुप्ता ने सपरिवार
मतदान किया। स्टाफ को भी प्रेरित किया। 
रमेश गौड़ ने भी अपनी पत्नी के साथ जाकर डाला वोट फिर की दिन की शुरुआत। 
-
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी विजय सिंह ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया।
वस्त्र व्यवसाई राजीव जैन ने अपनी पत्नी रजनी जैन के साथ मतदान किया।
पूर्व पार्षद रेणु जैन ने अपने पति ब्रजेश जैन के साथ मतदान किया।
डॉक्टर पुन्या सिंह राणा ने भी किया राष्ट्र के लिए मतदान।

शारदा खंडेलवाल ने भी देश के लिए मतदान किया और वोट डाला।
-
जल्द मतदान किए जाने की अपील के अनुरोध को सपना ने भी स्वीकार किया और मतदान किया। 
-
सामाजिक सरोकार में अग्रणी रेणु अग्रवाल ने भी अपने पति के साथ बूथ जाकर मतदान किया। 
-
राम बंसल ने भी अपनी पत्नी के साथ जाकर वोटिंग की, आप सुबह बूथ पहुंचे थे।
-
व्यवसाई गिर्राज गोयल ने सपत्नीक वोट डाला।
कहा पोलिंग बूथ पर मेरा पहला वोट देश के विकास के लिए।
-













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129