शिवपुरी। सायबर मामलों में लगातार वृद्धि के बीच शिवपुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही सामने आई हैं। एसपी अमन सिंह की सायबर सेल शिवपुरी द्वारा फरियादी के क्रेडिट कार्ड से अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाले गये 93000/- रुपयें फरियादी को वापस करा दिए हैं। बता दें की दिनांक 22.09.2023 को शिकायतकर्ता मनुज मिश्रा निवासी शिव शक्ति नगर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला शिवपुरी में शिकायती आवेदन देकर बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधडी कर मेरे क्रेडिट कार्ड से 93000/- रूपये फ्रॉड कर लिये हैं। इधर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा शहर में घटित हो रहे सायबर क्राइम के संबंध में प्रभावी कर्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके चलते उक्त निर्देशो के पालन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले के मार्गदर्शन में सायबर सेल प्रभारी उनि धर्मेन्द्र सिंह जाट एवं उनकी सायबर सेल टीम द्वारा तुरंत विधिक कार्यवाही कर एवं फरियादी के क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी हांसिल कर क्रेडिट कार्ड से ट्रान्सफर हुये पैसो की जानकारी एकत्रित की गयी । फरियादी के क्रेडिट कार्ड से ट्रांसफर की 93000 रू. की राशी एमपीएल के वॉलेट में ट्राजेक्शन हुआ था उक्त एमपीएल से संम्पर्क कर संबंधित एमपीएल का ब्योरा लिया गया । तत्पश्चात एमपीएल से संम्पर्क कर 93000 रूपये आवेदक को वापस कराये गये । पुलिस की त्वरित कार्यवाही से फरियादी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिवपुरी आकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक व सायबर टीम की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया।
सराहनीय भूमिका-
सायबर सेल प्रभारी उनि. धर्मेन्द्र सिंह जाट, सउनि. अजय पाल, कार्य.प्र.आर. विकास सिंह चौहान, आर. जलज रावत, आर. दामोदर परिहार ।
सायबर सेल शिवपुरी द्वारा सायबर फ्रॉड से बचने के लिये आमजन से अपील की जाती है कि-
. अंजान लिंक पर क्लिक न करें।
. फर्जी लोन एप्लीकेशन डाउनलोड न करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें