Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: द ग्रेट सिंधिया के साथ पूर्व सीएम उमा जी का रोड शो कुछ ही देर में होगा, खोड़ में बोलीं उमा भारती, "भ्रष्टाचार, अन्याय व अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाना सिंधिया परिवार की पुरानी परंपरा"

बुधवार, 1 मई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
 - राम तो आए रामराज आना जरूरी इसके लिए मोदी जी को सिंधिया जैसे सांसदों की जरूरत
शिवपुरी। सिंधिया परिवार का भाजपा की सरकार बनाने में बहुत हम रोल रहा है। मध्य प्रदेश में कुशाभाऊ ठाकरे जी ने अपनी तपस्या से जनसंघ को खड़ा किया। जनसंघ की छवि अच्छी थी लेकिन उनमें इतनी शक्ति नहीं थी कि वह कांग्रेस को परास्त कर दें। शक्ति थी राजमाता विजय राजे सिंधिया जी की और इसलिए कुशाभाऊ ठाकरे व वरिष्ठों का संपर्क राजमाता से बढा। कांग्रेस सरकार के अत्याचार इतने बढ़ गए थे कि राजमाता उसको बर्दाश्त नहीं कर पाई। राजमाता सड़क पर आ गई, पैदल चली और गवर्नर के जहां पहुंची एवं 7 विधायकों की लिस्ट दी और कहा में कांग्रेस में हूं लेकिन यह सरकार अत्याचारी और भ्रष्टाचारी हो गई है इसलिए इस सरकार को नष्ट करना चाहती हूं। तब अम्मा ने सरकार बनाई और पिछोर क्षेत्र के गुप्ता जी को कैबिनेट मंत्री बनाया। अगर अम्मा महाराज ने उस समय कांग्रेस की सरकार को गिराकर जन संघ की सरकार न बनाई होती तो यहां भाजपा कभी इतनी बड़ी ताकतवर ना बन पाती। आज ज्योतिरादित्य जी ने इस इतिहास को दोहरा दिया है। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने पिछोर के छत्रसाल स्टेडियम में लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही।पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को ललचायी नजरों से देखती थी कि यह बीजेपी में कब आएंगे इनमें जो शक्ति, गुण व संस्कार है वह बीजेपी के हैं। यह कांग्रेस के हो ही नहीं सकते। मुझे पता था कि यह हमारी पार्टी के लिए बने हैं किसी भूल से उधर गए हैं। उन्होंने कहा कि कमलनाथ की सरकार ने वादा खिलाफी की, किसानों का कर्ज माफ नहीं किया। जब सिंधिया ने कहा तो कमलनाथ जी ने कहा सड़क पर आ जाओ अगर हमारा विरोध करना है तो लेकिन उनको याद नहीं रहा कि यह विजयाराजे सिंधिया का पोता है जो काम अम्मा महाराज ने किया वह काम सिंधिया ने कर दिखाया और हमेशा के लिए कांग्रेस को खत्म कर दिया। उमा भारती ने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार पहली बार बनी तो उसमें सिंधिया वंश का योगदान रहा और अंत में मिट गई व फिर बनी तो उसमें भी सिंधिया वंश का योगदान रहा। भारती ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने वचन के धनी है प्राण जाए पर वचन न जाए। उमा भारती ने मोदी जी की तारीफ की और कहा कि वह हमारे सपनों को साकार कर रहे हैं जैसा नेता वह देखना चाहती थी मोदी जी वैसे ही नेता है। भारती ने कहा कि राम तो आए लेकिन राम राज्य आना जरूरी इसके लिए मोदी जी को सिंधिया जैसे सांसदों की जरूरत है।पिछोर में सिंधिया बोले-  2020 में सरकार ने बदली होती तो जनता का पैसा कांग्रेस की जेब में जा रहा होता
जनसभा को संबोधित करते हुए शिवपुरी गुना लोकसभा प्रत्याशीज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अगर 2020 में मैंने सरकार न बदली होती तो आपका पैसा कांग्रेस के नेता अपनी जेब में डाल रहे होते। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना चाहते हुए कहा कि यह सब अधर्म के लोग हैं जो भगवान राम को काल्पनिक कहते हैं, यह अधर्म के लोग सनातन धर्म को नष्ट करना चाहते हैं और अगर आप और हम भारत माता के सपूत हैं तो 7 तारीख को इनको पूर्ण रूप से बोरिया बिस्तर बांधकर विदा कर दो । सिंधिया ने कहा कि मोदी जी भारत की शक्ति को उभार रहे हैं। भारत के विकास व प्रगति को नई गति दे रहे हैं। 80 करोड लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है,  30 करोड लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल रहा है, 10 करोड़ महिलाओं को उज्ज्वला का गैस सिलेंडर व चूल्हा मिल रहा है, 4 करोड़ घर प्रधानमंत्री आवास के बने हैं और इतना ही नहीं लाडली बहनों के खातों में सीधे 1250 रुपए आ रहे हैं और अगले 5 साल में ₹3000 हम खाते में पहुंचाएंगे। सिंधिया ने कहा कि जो जेब कतरे थे उन सबको प्रधानमंत्री मोदी जी ने जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है।मंच पर भावुक हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया : कहा 2001 में 8 महीने के अंदर मैंने अपनी आजी अम्मा और पिताजी को खोया उस समय चट्टान की तरह बुआ उमा भारती मेरे साथ खड़ी रही
 मंच से भाषण देते हुए लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया भावुक हो गए और कहां की 2001 में 8 महीने के अंदर मैंने अपनी आजी अम्मा वी पूज्य पिताजी को खो दिया लेकिन उस समय भी जब दुख का माहौल था तो बुआ उमा भारती ढांढस देने के लिए चट्टान की तरह मेरे साथ खड़ी रही। मेरी आजी अम्मा ने बहुत लोगों को राजनीति में आगे किया लेकिन कहते हैं कि कभी-कभी ऐसे रिश्ते बनते हैं जो पहले ही झलक में ऐसा लगता हो इस जीवन का रिश्ता ना रहा हो युग युगांतर का रिश्ता रहा हो वह रिश्ता मेरी बुआ का आजी अम्मा के साथ रहा है और इसलिए मैं कहता हूं मेरे पूज्य पिताजी के साथ मेरी  चार बुआ नहीं बल्कि पांच बुआ हैं।
जिंदगी में रिश्तों की पूंजी ही असली पूंजी: सिंधिया
सभा को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रत्याशी सिंधिया ने कहा कि आज मेरे लिए एक बहुत ही भावुक क्षण है। राजनीति आती है जाती है लेकिन मैं मानता हूं जिंदगी में अगर कोई असली पूंजी है तो वह रिश्तों की पूंजी है, संबंधों की पूंजी है। आज पिछोर में अस्वस्थ होने के बावजूद मेरी लड़ाई में, मेरे जन सेवा के पथ को आशीर्वाद देने के लिए जिनके साथ मेरे हृदय का संबंध है मेरी बुआ उमा भारती जी आपके समक्ष हैं। मेरा उनका कोई राजनीतिक संबंध नहीं है अगर कोई संबंध है तो वह एक पीढ़ी का नहीं, दो पीढ़ी का नहीं, तीन पीढ़ी का नहीं बल्कि चार पीढियों का संबंध मेरी बुआ के साथ है। 50 साल पूर्व  आजी अम्मा ने एक बालिका से प्रभावित होकर केवल नेतृत्व की क्षमता नहीं लेकिन अध्यात्म की क्षमता को देख कर उमा भारती जी को अपने मस्तिष्क के साथ नहीं जोड़ा बल्कि अपने हृदय के साथ जोड़ दिया।
शिवपुरी में रोड शो करेंगे सिंधिया
कुछ ही देर में द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व सीएम उमा भारती का रोड शो निर्धारित समय पर शुरू होगा। उधर द ग्रेट सिंधिया की माता जी की दिल्ली में खराब हालत की खबर मिलते ही महारानी प्रियदर्शनी को दिल्ली जाना पड़ा लेकिन शिवपुरी में सिंधिया का रोड शो शुरू होने वाला हैं। 












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129