Responsive Ad Slot

धमाका बड़ी खबर: प्रमुख सचिव पीएचई पी नरहरि आए शिवपुरी, अटकी शहर की सीवर परियोजना सहित शिवपुरी के ग्रामों में देखीं नल जल योजना, पेयजल व्यवस्था का लिया जायजा

बुधवार, 22 मई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी, 22 मई 2024। प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पी.नरहरि एवं एम डी जल निगम वी.एस.चौधरी शिवपुरी जिले के भ्रमण पर रहे। भ्रमण के दौरान मुख्य अभियंता आर.एल.एस.मौर्य, अधीक्षण यंत्री आर.के.सिंह, कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जी.एम. जल निगम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। भ्रमण के दौरान करेरा के ग्राम सेवड़ीकला, शिवपुरी के ग्राम ककरवाया की नल जल योजनाओ का निरीक्षण किया। निरीक्षण में ग्रामीणों से कार्य की गुणवत्ता पर चर्चा की गई एवं ग्रामीणों को नलजल योजनाओं के रख रखाव एवं जल गुणवत्ता परीक्षण के संबंध में मार्गदर्शन दिया। अधिकारियों ने शिवपुरी शहर की सीवर परियोजना का भी निरीक्षण किया, जिसमें कार्य पूरा होने में आ रही कठिनाइयों पर चर्चा की गई। इसके बाद मड़ीखेड़ा बांध आधारित समूह नल जल योजना के इंटेकवेल एवं ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण प्रमुख सचिव पी.नरहरि द्वारा किया गया।
जागी उम्मीद
आपको बता दें की प्रमुख सचिव पी नरहरि की पहचान काम को सही, समय बद्ध और गुणवत्ता से करवाने की हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग के लिए बहुत कुछ किया। इसी तरह मुख्य अभियंता मौर्य शिवपुरी लम्बे समय रहे हैं। ऐसे में उनका शिवपुरी आना वरदान साबित हो सकता हैं। जिला कलेक्टर रवींद्र कुमार भी एक अच्छे इंसान हैं इसलिए जिले को जल संसाधन के मामले में बेहतर विकल्प मिल सकते हैं। 














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129