Responsive Ad Slot

Latest

latest

विश्व तंबाकू निषेध दिवस, तम्बाकू की आदत से मानव जीवन खतरे में

शुक्रवार, 31 मई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
कोलारस। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कोलारस अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में तंबाकू के दुष्यप्रभावों के संबध में सभी को अवगत कराया गया। तंबाकू का सेवन करने वालों को तंबाकू से तैयार उत्पादों को छोडने की प्रतिज्ञा दिलवायी गयी। डॉ पवन जैन मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ संजय ऋषीश्वर जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ आशीष व्यास नोडल अधिकारी डॉ सुनील खडोलिया सीबीएमओ द्वारा तम्बाकू के दुष्यपरिणामों के संबध में जन जागरूकता के निर्देश दिये गये। कार्यक्रम में डॉ विवेक शर्मा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि बच्चों में तंबाकू सेवन की आदत ने मानव जीवन को गंभीर खतरा उत्पन्न कर दिया है। तंबाकू का उपयोग फेफड़ों के अलावा  मुंह, गला, उदर, पेट, मूत्राशय, और गर्भाशय जैसी अन्य कैंसर की भी वजह बन सकता है। इसके अलावा तंबाकू का धुआं श्वसन प्रणाली को कमजोर बनाता है। डॉ आनंद जैन द्वारा बताया गया कि बीडी व सिगरेट पीने से शरीर के लगभग हर अंग को नुकसान पहुंचता है, प्रतिरोधक क्षमता कम होना शुरू हो जाती है कई बीमारियों से हम घिर जाते हैं। धूम्रपान से कैंसर रोगियों और जीवित बचे लोगों में कैंसर और अन्य बीमारियों से मरने का खतरा भी बढ़ जाता है डॉ नरेन्द्र दांगी ने धुम्रपान के संबध में अवगत कराया कि धूम्रपान करने वालों को हृदय और रक्त वाहिकाओं को प्रभावित करने वाली बीमारियों हृदय रोग, का अधिक खतरा होता है। सिगरेट पीने से फेफड़ों के कैंसर के अधिकांश मामले होते हैं। बीईई हेमलता खत्री ने महिलाओं में धुम्रपान की बढती आदत के विषय में कहा कि जो महिलाएं गर्भधारण की उम्र पार कर चुकी हैं और धूम्रपान करती हैं, उनकी हड्डियाँ उन महिलाओं की तुलना में कमज़ोर होती हैं जिन्होंने कभी धूम्रपान नहीं किया। उन्हें हड्डियाँ टूटने का ख़तरा भी ज़्यादा होता है। रजनीश श्रीवास्तव बीपीएम ने कहा कि धूम्रपान आपके दांतों और मसूड़ों के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है और दांतों को नुकसान पहुंचा सकता है। कार्यक्रम के आयोजन के विषय में संजय जैन ने बताया कि तंबाकू निषेध दिवस 31 मई 2024 से 21 जून 2024 तक आयोजित किया जावेगा जिसमें विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम में तंबाकू छोडने की प्रतिज्ञा पर आमजन ने अपने हस्ताक्षर किये। कार्यक्रम में चिकित्सा महाविघालय शिवपुरी से इंटर्न विष्णु दत्त व्यास, रितिक अग्रवाल, देवेश, कीर्ति बंसल, जीशान, मरीजों के परिजन, क्षेत्रीय कार्यकर्ता, एंबूलेंस वाहन चालक, स्थानीय स्टाफ मौजूद रहा।
















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129