Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: कोलारस पुलिस ने साढ़े तीन करोड़ रुपए की चरस पकड़ी

सोमवार, 20 मई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। एसपी अमन सिंह की टीम लगातार बड़ी कारवाई अंजाम देने में जुटी हैं। इसी क्रम में आज कलेक्ट्रेट अग्निकांड और भू अर्जन विभाग के घोटाले का खुलासा होना हैं। 
जबकि अभी अभी कोलारस पुलिस ने साढ़े तीन करोड़ रुपए की चरस पकड़ी हैं। कोलारस थाना क्षेत्र के पडोरा चौराहे पर कोलारस पुलिस ने साढ़े तीन करोड़ रुपए कीमत की 17 किलों से अधिक चरस पकड़ी एक महिला सहित तीन लोगों को पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया। ये तीनों आरोपी बिहार के रहने वाले है।
शिवपुरी पुलिस को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये मिली बड़ी सफलता
 पुलिस थाना कोलारस द्वारा अवैध मादक पदार्थ चरस कुल 17 किलो 445 ग्राम कीमती 34890000 रुपये (3 करोड 48 लाख 90 हजार रुपये) की जप्त कर तीन आरोपोयों को गिरफ्तार किया हैं। 
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन राठौड जी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी कोलारस श्री विजय यादव के मार्गदर्शन मे इंचार्ज थाना प्रभारी जितेन्द्र चंदेलिया थाना कोलारस को दिनांक 19.05.24 को दौराने मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति जिसमें एक दो पुरूष व एक महिला पडोरा पुल चौराहा कोलारस के नीचे अपने-अपने बैगो में चरस रखे है जो कहीं जाने के लिये साधन के इंतजार में खडे हैं । मुखविर की सूचना पर आरोपी अवधेश दास पुत्र प्रकाश दास उम्र 40 साल निवासी बरमपुडी थाना गौर जिला राँटहाट नेपाल हाल घोड़ासहन पकरी टोला, पूर्वी चंपारण थाना घोड़ासहन जिला मोतिहारी बिहार के कब्जे से 12 पैकेट चरस मादक पदार्थ बजन 6 किलो 28 ग्राम एवं सुनील कुमार पुत्र
राजेश्वरदास उम्र 25 साल निवासी घोड़ासहन पकरी टोला, पूर्वी चंपारण थाना घोड़ासहन जिला मोतिहारी बिहार के कब्जे से 10 पैकेट चरस के अवैध मादक
पदार्थ बजन 5 किलो 164 ग्राम तथा आरोपि बवीता देवी पत्नी अर्जुन प्रसाद उम्र 45 साल नि. गोपालगंज बस स्टेण्ड थाना गोपालगंज जिला
गोपालगंज बिहार के कब्जे से 12 पैकेट चरस मादाक पदार्थ बजन 6 किलो 253 ग्राम का बजन सत्यापित तौल काटे से कुल 17 किलो 445 ग्राम कीमति कीमती 34890000 रुपये (3 करोड 48 लाख 90 हजार रुपये) के बिहार से अवैध मादक पदार्थ चरस को म.प्र. में खपाने आये आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया है । आरोपीगणों के विरूध पुलिस थाना कोलारस पर अपराध क्रमांक 209/24 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया  है ।
सहरावनीय कार्यवाही :- इंचार्ज थाना प्रभारी कोलारस जितेन्द्र चंदोलिया महिला उनि सावित्री लकडा सउनि भिलाला प्र.आर.776 नीतूसिह, प्र. आर. 829 विपिन भदौरिया, आर.291 राहुल परिहार, आर. 1030 देशराज राठौर, आर. 1010 दीपक जाट, आर. 1102 हरिओम कौरव, आर 364 ओमसिंह आर. 1035 सौरभ पचोरी आर. 894 नीलम शर्मा आर. 237 नाहरसिंह व आर चा. 929 बालराम की विशेष भूमिका रही।
















कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129