ग्वालियर। रविवार को मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ग्वालियर पहुंची। यहां उन्होंने जयविलास पैलेस पहुंचकर राजमाता माधवी राजे सिंधिया के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद महल से बाहर आते ही उमा भारती भावुक नजर आईं, उन्होंने कहा कि मैं, ज्योतिरादित्य सिंधिया को यह बताने आई हूं कि मैं उन्हें मां का अभाव कभी खलने नहीं दूंगी।
मैं, पूरी तरह से इस घड़ी में उनके साथ हूं। यह वादा करती हूं कि पूरे जीवन भर उनको माता-पिता की कमी खलने नहीं दूंगी। इसके साथ ही पूर्व सीएम ने यह भी कहा कि मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया में बड़ा भविष्य देखती हूं।
ग्वालियर पहुंची पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि अमित शाह जी ने बहुत अच्छा किया जो उन्हें भारतीय जनता पार्टी में ले आए। राजमाता साहब की इच्छा थी माधवराव सिंधिया जनसंघ में आ जाएं। उसके बाद भारतीय जनता पार्टी में आएं लेकिन वह नहीं हो पाया। अमित शाह जी ने वह इच्छा पूरी की, मैं तो वैसे भी ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के प्रति बहुत ज्यादा लगाव रखती हूं उन्हें अपना बेटा मानती हूं। उनके प्रति स्नेह रखती हूं, इसलिए इस घड़ी में उस परिवार के साथ बैठने के लिए आई हूँ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें