
धमाका बड़ी खबर: पिपलौदा में घटिया रोड बना रहे प्रधानमंत्री सड़क योजना के ठेकेदार, निर्माण कार्य रोकने की मांग
पोहरी। प्रेस को जारी विज्ञप्ति में भाजपा नेता ओमप्रकाश शर्मा एवं गब्बर शर्मा ने बताया की पोहरी ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत धौरिया के ग्राम पिपलौदा तीर्थ में प्रधानमंत्री सडक योजना के अधिकारियों की सांठ गांठ से घटिया रोड का निर्माण किया जा रहा है। सड़क की हालत ये हैं की वह जूते की ठोकर से उखड़ रही हैं समझ सकते हैं की जब वाहन चलेंगे तो क्या हालत होगी। पिपलौदा तीर्थ में ठेकेदार द्वारा घटिया रोड बिना डामर के बनाई गई है जिससे रोड वाहन तो छोड़िए पैरो से तुरन्त उखड रहा है। उक्त लोगों ने बताया की ऐसा घटिया रोड पोहरी क्षेत्र में कई जगह डाला जा रहा है। यही रोड ठेकेदार ने पिपलौदा में डाला है।शर्मा ने कहा की हमारे प्रधान मंत्री जी की इच्छा है कि गांवो को मुख्य मार्ग से जोडा जाय लेकिन अधिकारी की मिली भगत से पोहरी बैराड तहसील में घटिया रोड बनाने में ठेकेदार जुटे हैं। भाजपा नेता ओमप्रकाश शर्मा एवं गब्बर शर्मा ने कहा की अगरअधिकारीयों ने कार्यवाही नही की तो पूरे गॉव के लोग प्रधान मंत्री सड़क कार्यालय शिवपुरी के बाहर धरना प्रदर्शन चुनाव के बाद करेंगे जिसकी जवाव दारी अधिकारीयो की होगी। क्षेत्र के लोकप्रिय नेता श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधियां जी से ग्रामीणों ने मांग की है कि तत्काल कार्यवाही की जाकर ठीक से सड़क बनवाई जाए। मांग करने वालों में ओम प्रकारा शर्मा दिनेश कुशवाह गब्बर शर्मा वृजमोहन कुशवाह शिवनाराण कुशवाह राकेशशर्मा संजय शर्मा बच्चू कुशवाह हटी कुशवाह आदि शामिल है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें