शिवपुरी। जिला शिवपुरी में पहली बार मोटर व्हीकल एक्ट में वारंटी को जेल भेजा गया हैं। एसपी अमन सिंह के निर्देश पर ट्रैफिक इंचार्ज धनंजय शर्मा ने उक्त कारवाई को अंजाम दिया। बता दें की जिला शिवपुरी में पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड के निर्देशन में चलाये जा रहे फरार आरोपी वारंटियो की तलाशी हेतु विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री संजय चतर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना यातायात जिला शिवपुरी के अपराध (इस्तगासा) क्र. 7386/22 धारा 66/192 (क) एम. व्ही. एक्ट में माननीय न्यायालय श्री अमित प्रताप सिंह IMFC प्रथम श्रेणी शिवपुरी के प्रकरण क्र.1363/22 में आरोपी वारंटी अजमेर पुत्र चंद्रभान सिंह उम्र 28 साल निवासी ग्राम कपराना थाना सिरसौद जिला शिवपुरी को बार-बार वारंट जारी किये गये लेकिन आरोपी द्वारा माननीय न्यायालय के वारंट को अनदेखा किया जाकर न्यायालय में पेश भी नहीं हो रहा था एवं तलाश करने पर नहीं मिल रहा था दिनाँक 13/05/24 को उक्त प्रकरण में माननीय न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था जिस पर थाना प्रभारी यातायात द्वारा विशेष टीम का गठन कर फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया जिस पर आज दिनाँक 14/05/24 को फरार आरोपी अजमेर पुत्र चंद्रभान सिंह उम्र 28 साल निवासी ग्राम कपराना थाना सिरसौद जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिस पर माननीय न्यायालय दद्वारा आरोपी को थाना यातायात के इस्तगासा क्र. 7386/22 धारा 66/192 (क) एमव्हीएक्ट में माननीय न्यायालय द्वारा वारंटी को न्यायिक हिरासत मे सर्किल जेल शिवपुरी भेजा गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी यातायात शिवपुरी का.वा. रक्षित निरीक्षक धनंजय शर्मा व का.वा.प्र.आर.830 तेजप्रकाश सविता, का.वा.प्र.आर.806 रवि कुमार की विषेश भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें