Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका खास खबर: "द ग्रेट सिंधिया" के लिए "शिवपुरी के जन जन" ने "बिछाए पलक पांवड़े", "हर कदम हुआ आतिशी स्वागत", "पूर्व सीएम उमा भारती, स्वामी लोधी के पुत्र रहे साथ में मौजूद"

बुधवार, 1 मई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
Dhamaka special news: "The people of Shivpuri" "laid their eyelids" for "The Great Scindia", "Atishi welcomed every step", "Former CM Uma Bharti, Swami Lodhi's son were present together"
शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री और गुना लोकसभा से बीजेपी के प्रत्याशी द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को नगर में जनसंपर्क यात्रा निकाली। इस दौरान उनके साथ एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती और स्वर्गीय स्वामी लोधी के छोटे पुत्र मोजूद रहे। शहर के कमलागंज थीम रोड स्थित भगवान सत्यनारायण के मंदिर से देर शाम करीब आठ बजे रोड शो जनसंपर्क यात्रा शुरू हुई। इस दौरान जहां बीजेपी के नेताओं ने अपना पावर दिखाने ताकत झोंकी तो वहीं जनता ने द ग्रेट सिंधिया के स्वागत में पलक पांवड़े बिछा दिए। ये यात्रा कमलागंज से झिंगुरा रोड पर मुड़ी जिसके बाद तो जैसे स्वागत की झड़ी लग गई। पल पल पर स्वागत को आतुर महिला, बच्चों, पुरुषों ने सिंधिया पर पुष्प वर्षा कर ये संदेश देने की कोशिश की की उन्हें जनता ने विजय का आशीर्वाद प्रदान कर दिया हैं। तंग गलियों में स्वागत को आतुर जन जन 
शहर की जिन गलियों में आज का रोड शो आयोजित किया गया। वे बेहद सकरी थीं लेकिन इनमें रहने वाले हजारों लोगों ने सिंधिया का दिल खोलकर स्वागत किया।
हर कदम पर जोरदार  स्वागत 
शहर में जिस रास्ते से काफिला गुजरा लोगों ने दिलो जान से सिंधिया का स्वागत किया। आलम ये था की पुलिस को व्यवस्था बनाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। 
सिंधिया दिल से... बजा गीत, गाते दिखे लोग
इस चुनावी समर में सिंधिया दिल से...गीत जमकर बज रहा हैं। सिंधिया निष्ठ भूपेंद्र पटेल ने यात्रा की शुरुआत से पहले इसे जैसे ही बजाया लोग भी साथ में गीत गाते दिखे। पटेल एंड कंपनी ने स्वागत में पूरी ताकत झोंकी। उनकी जीप में ही द ग्रेट सिंधिया और दीदी उमा जी सवार थीं। इस मौके पर विधायक देवेंद्र जैन, भूपेंद्र सिंह, डॉक्टर सुखदेव गोतम, सोनू बिरथरे, गगन खटीक, ओमी जैन, संजय गोतम, संदीप महेश्वरी, केके , पत्रकार अनुपम शुक्ला, विपिन शुक्ला, वीरेंद्र भुल्ले, ऋषि शर्मा आदि मोजूद थे।
हेमंत ओझा, आकाश शर्मा, चंद्रपाल तोमर ने भी की तैयारी
बीजेपी के लिए समर्पित हेमंत ओझा ने अपनी बड़ी टीम के साथ पहले कमलागंज फिर माधव चोक पर सिंधिया के वक्तव्य की फिल्म एलईडी पर चलाकर टीम के साथ सिंधिया का स्वागत किया। जबकि आकाश शर्मा ने भी महिलाओं जिनमें उनकी मां भी शामिल थीं और युवकों के साथ हाथ में तख्तियां लेकर सिंधिया का स्वागत किया। ठीक इसी तरह चंद्रपाल तोमर ने भी कमलागंज में स्वागत किया। 
इस्माइल खान ने फिर किया जोरदार स्वागत
पार्षद इस्माइल खान और उनका परिवार सिंधिया के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। चुनाव में परिणाम हों या स्वागत इस्माइल का जवाब नहीं मिलता। आज भी इस्माइल खान ने चिलोद इलाके में सिंधिया का ऐतिहासिक स्वागत किया।
मुन्नालाल, लवलेश माधव चोक पर थे मोजूद
पूर्व नपाध्यक्ष मुन्ना लाल की टीम ने और कुछ दूरी पर लवलेश जैन ने सिंधिया का जोरदार स्वागत किया।
आतिशबाजी से दमका आसमान
दिवाली की तर्ज पर आज शहर में आतिशबाजी की गई। जो देखते ही बन रही थी। जब यात्रा शुरू हुई तब से लेकर पूरे रास्ते आतिशबाजी से आसमान दमक उठा। 
लव अग्रवाल ने भी किया स्वागत
वैसे तो सिंधिया का स्वागत अनगिनत स्थान पर हुआ। पास पास में स्टेज बनाकर लोगों ने दिल खोलकर उनका स्वागत किया इसी क्रम में भरत अग्रवाल नरियल वालों के बेटे लव अग्रवाल ने सिंधिया का जोरदार स्वागत किया। 
रामजी व्यास ने किया जोरदार स्वागत
ब्राह्मण समाज का ऐतिहासिक सम्मेलन सिंधिया के लिए आयोजित कर चुके रामजी व्यास ने आज फिर दिल खोलकर सिंधिया का आतिशी स्वागत किया। पुरानी शिवपुरी में सिंधिया का अनेक स्थान पर स्वागत किया गया। 












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129