शिवपुरी। राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में शिवपुरी के खिलाड़ियों ने धार, भोपाल एवं इंदौर के खिलाड़ियों को हराकर बड़ा उलटफेर कर डाला। मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित 6 दिवसीय प्रतियोगिता में शिवपुरी के सभी खिलाड़ियों का उम्दा प्रदर्शन रहा।
बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस कोच
निखिल चौकसे (नेशनल प्लेयर) ने जानकारी देते हुए बताया की
*अंडर 13 वर्ग* पहले राउंड में जलज रघुवंशी ने धार के योग्य जोशी को 15-12, 15-9 से सीधे सेटों में शिकस्त देकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया।
दूसरे राउंड में जलज ने इंदौर के अक्षण कुलकर्णी को कड़े मुकाबले में 15 -14 एवं 15-8 से पराजित कर क्वालीफाई राउंड के टॉप 16 में प्रवेश किया ।
प्री क्वार्टर फाइनल में जलज का मुकाबला इंदौर के ईशान अली से हुआ जिसमे वह एक कड़े संघर्षपूर्ण मुकाबले में पराजित हो गए।
बालिका अंडर 13 वर्ग में
शिवपुरी की शानवी सिंह ने पहले राउंड में भोपाल की स्वरा वैद्य को एक कड़े मुकाबले में 15-6 , 10-15 , 15- 11, से हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया।
*दूसरे राउंड* में शानवी सिंह का मुकाबला इंदौर की आराध्य श्रीवास्तव से हुआ जिसमें वह 15-10 5-15 10-15 से पराजित हो गई।
*अंडर 15 वर्ग* में आर्यमन खंडेलवाल ने विदिशा के वंश दिवाकर को एक संघर्ष पुरुष मुकाबले में 15-11, 11-15 एवं 15-14 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया !
आर्यमन खंडेलवाल दूसरे राउंड में इंदौर के अजमेर बैग से 10-15,13-15 संघर्षपूर्ण मुकाबले में पराजित हो गए।
वही शिवपुरी के अर्णव शर्मा और विवेक छाबड़ा का प्रदर्शन भी संतोषजनक रहा।
शिवपुरी के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर सभी वरिष्ठ जनों ने आशीर्वाद देकर इन सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें